एटा जनपद के थाना जैथरा में जयकिसन पुत्र राम रूप निवासी मोहल्ला गांधी नगर ने पुलिस को शिकायत की कि उसकी जमीन पर उसके बड़े भाई छेदा लाल पाठक जो कि एक दबंग भू माफिया है अवैध रूप से कब्ज़ा कर रहे है जबकि उस जमीन पर उच्च न्याययालय इलाहबाद ने यथास्थिति बनाये रखने के आदेश दिए हैं फिर भी छेदा लाल पाठक व उनके बेटे प्रार्थी की जमीन पर कब्ज़ाकरना चाहते है | पुलिस ने किसी अनहोनी को होने से रोकने के लिए भूमाफियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर धर पकड़ अभियान शुरु कर दिया है |