कोविड 19 के संकट काल मे भी शिक्षक श्री पारगिर ने अपने उत्कृष्ट कार्य से प्रस्तुत किया आदर्श
कोविड 19 के संकट काल
मध्य प्रदेश | बड़वानी 09 जून / जिले के सबसे पिछड़े विकासखंड पाटी के ग्राम अंजराडा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक श्री अनिल पारगीर ने कोरोना संकट काल मे भी बच्चो की पढ़ाई प्रभावित नही होने दी। उन्होंने सबसे पहले बच्चो के एमडीएम को जहाॅ घर-घर जाकर बाटा वहीं बच्चो के पालकों, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों के मोबाइल नम्बर भी एकत्रित किए, जिसके माध्यम से बच्चो को डिजिलेप एवं मोबाइल से अध्ययन-अध्यापन करवाया जा सके।
इसके लिए उन्होंने प्रतिदिन बच्चो की सुविधा एवं उनकी उपलब्धता अनुसार मवेशी चराते हुए बच्चों को पेड़ के नीचे या मंदिर परिसर, ग्राम पटेल के घर मे, जहां पर भी जगह मिली वहां जाकर मोबाइल और लैपटॉप से अध्यापन करवाया ।
बीआरसी पाटी श्री प्रफुल्ल पुरोहित बताते हैं कि ग्राम अंजराडा में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं गरीब परिवारो को श्री पारगीर ने अपने भाई संदीप पारगीर की मृत्यु होने पर समाजजनो को मृत्युभोज न करवाते हुए उक्त राशि से इन गरीबो को अनाज – दाल – तेल – चावल – गेंहू – नमक आदि बंटवाया। इसके साथ ही श्री पारगीर , अंजराडा ग्राम के हनुमान मंदिर में स्वयं के व्यय से पानी की टँकी का भी निर्माण करवा रहे हैं। जिससे गर्मियों में शाला के हेण्डपम्प का जल स्तर नीचे उतर जाने पर भी शाला के बच्चो और आसपास के ग्रामीणों को पानी के लिये परेशान न होना पड़े ।
हेमन्त नागझिरिया (बड़वानी) राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता