राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में,इधर देशवासी आराम से दम तोड़ सकते हैं- अभिनेता प्रकाश राज
पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अब लाखों में पहुंच गई है जबकि सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सरकार ने लंबे लॉकडाउन के बाद कुछ ढील देने का फैसला किया है। इन बीच कुछ राजनीतिक पार्टियां और नेता अपने चुनाव प्रचार में लग गए है, जिस पर अभिनेता प्रकाश राज ने नाराजगी जताई है
ALSO READ : भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला कोरोना वायरस का झटका, हुए हॉस्पिटल में एडमिट
पूरे देश में लगे लॉकडाउन के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव और गुजरात में राज्यसभा चुनाव का प्रचार करने में नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन नेताओं द्वारा लॉकडाउन की अनदेखी करने पर सिंघम अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो चीज वह अच्छे से कर सकते हैं, वह कर रहे हैं
प्रकाश राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘प्रवासी पैदल चल सकते हैं, मध्यमवर्ग शांति से मर सकता है। अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है, लेकिन राजनीतिक दलों ने बिहार में अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। जबकि गुजरात में विधायकों को रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जा रहा है, जो चीज यह अच्छे से कर सकते हैं, वह कर रहे हैं।’