कुशीनगर : महिला का अपने ससुर पर छेड़खानी का आरोप तथा पुलिस ने किया गबन आरोपीयों गिरफ्तार

0
कसया कुशीनगर ।
 कसया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,गबन के दोषियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना कसया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ही रामाभार तिराहा के पास से धोखाधड़ी व गबन के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया।
थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 309/2020 धारा 419,420,406,120 बी,406,411 भादवि से संबन्धित अभियुक्तगण द्वारा षड़यन्त्र कर गबन किये गये दो लाख नब्बे हजार रूपये में से एक लाख चालीस हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर बिना नम्बर व अभियुक्त धीरज राजभर के कब्जे से एक अदद तमन्चा व एक अदद कारतूस 315 बोर को बरामद करते हुए
तथा अभियुक्तगण धीरज राजभर पुत्र रामदरश राजभर ग्राम तब्बकलपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया व सन्दीप यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी कोन्हवलिया थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 309/2020 धारा 419,420,406,120बी,406,411 भादवि, मु0अ0सं0 314/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
उ0नि0 सजनू यादव मय फोर्स कसया थाना व
निरीक्षकआनन्द कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम मय फोर्स मौजूद रहे।

महिला ने अपने ही ससुर पर छेड़खानी व मारपीट करने का लगाया आरोप।

तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव कोइन्दी गोसाई पट्टी निवासी महिला ने अपने ही ससुर सहित अन्य पर छोडख़ानी करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
दिए गए तहरीर में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि मेरे ससुर हमेशा मुझपर पर बुरी नियत रखते हैं।तथा हमेशा परेशान करते रहते हैं।30 मई को मेरे घर में घुसकर मेरे साथ छेड़छाड़ कर गंदी हरकत करने लगे ।

जिसका विरोध करने पर वह भाग गए लेकिन अगले दिन मेरे ससुर साहब शेख सहित दो ननद आबिदा व साजिदा पुत्री साहब शेख व जेठानी अतिका पत्नी हामिद ने मिलकर मुझे बुरी तरह मारापीटा ।जिसकी डॉक्टरी परीक्षण कराकर मैंने स्थानीय थाने में सूचना दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
पुनः रविवार को रात्रि मेरे घर मे घुसकर मेरी सास करीम नूरशबा ,ससुर साहब शेख व ननद खालिदा ने मेरे पेट में पल रहे गर्भ को नुकसान पहुचाने के लिए बुरी तरह मारा पीटा और गाली गुप्ता देते हुए कहने लगे कि हम लोगों के साथ नहीं रही और अपने पति को नहीं छोड़ी तो जान से मार देंगे ।पीड़ित महिला ने अपने पति के जान माल की भी खतरा बताते हुए स्थानीय पुलिस को सोमवार की देर शाम तहरीर सौप कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

 

मो. वारिस अली RJ, कुशीनगर 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More