नहर में मिली युवक की लाश, तथा आर. ओ. वाटर के नाम पर दिया जा रहा सादा नल का पानी
1-कुशीनगर रामकोला थाना के अंतर्गत नहर में अज्ञात युवक की मिली लाश, सिर के पीछे थे चोट के निशान –
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के रगडगंज पर स्थित ग्राम पंचायत उरदहां टोला दुबौली नहर के पूल के समीप
बुधवार को समय लगभग 11 बजे एक अज्ञात युवक की लाश मिली। बताया जाता है कि रास्ते से गुजरने वाले लोगों की नज़र शव पर पड़ी और देखते ही देखते भीड़ इकठ्ठा हो गयी। भीड़ से ही किसी ने ग्राम प्रधान को सूचना दिया मौके पर पहुचे प्रधान प्रतिनिधि रंगलाल ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहँची रामकोला पुलिश अज्ञात शव की शिनाख्त करने एवं आबश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। मृतक के सिर के पीछे कुछ चोंट के निशान भी दिखाई दे रहे थे। बताया जाता है कि मृतक के संबंध में आसपास के क्षेत्रों में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इस संबंध में रामकोला थाना प्रभारी करुणेश प्रताप सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
2-कुशीनगर जनपद में आरो प्लांट का पानी खुले हाथो से भरा जा रहा है उच्च अधिकारि मौन –
कुशीनगर जनपद के नगर पंचायतों में स्थित निजी आरो प्लांट का पानी बोतलों और जारो में भरे जा रहे है खुले हाथो से, क्या खुले हाथो से जार में पानी भरकर कोरोना महामारी से बचा जा सकता है या असावधानी किया जा रहा है। उससे संबंधित जिम्मेदार मौन क्यों? एक तरफ भारत सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुँह पर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, साबुन से बार-बार हाथ धोने, सतर्कता बरतने की बातों को लेकर सावधान किया जा रहा है।
