हत्या के मुकदमे में 3 वर्ष से वाछिंत चल रहा 20,000रू0 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, बेहतर उद्द्मियों को मिलेगा पुरस्कार

0
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में,अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व
क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर के नेतृत्व में जनपद में वाछिंत व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा
रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-10.06.2020 थाना कसया पर
पंजीकृत मु0अ0सं0 916/17 धारा 498A/302 भादवि में वाछिंत चल रहा अभियुक्त महेन्द्र पुत्र हरिशंकर गुप्ता
उर्फ शंकर गुप्ता सा0 गोपालगढ़ महुअवा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त
की गयी।उल्लेखनीय है कि अभियुक्त मुकदमा उपरोक्त में लगभग 03 वर्षो से वांछित चल रहा था,अभियुक्त
की गिरफ्तारी हेतु 20,000 हजार रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.महेन्द्र पुत्र हरिशंकर गुप्ता उर्फ शंकर गुप्ता सा0 गोपालगढ़ महुअवा थाना कसया जनपद कुशीनगर
गिऱफ्तार करने वाली टीमः-*1.श्री अनुज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कसया जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0श्री नागेन्द्र गौड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर 3.उ0नि0 श्री भरत राम मिश्रा थाना कसया जनपद
कुशीनगर 4.उ0नि0 श्री गिरीशचन्द पाठक थाना कसया जनपद कुशीनगर 5.का0 मनोज यादव थाना कसया
जनपद कुशीनगर 6..का0 रमेश सिंह यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर 7.का0 विशाल यादव थाना कसया
जनपद कुशीनगर
जटहां बाजार- थाना जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त विशाल यादव पुत्र दिनेश यादव
निवासी मलहिया माफी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 63/2019 धारा 354क
IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कप्तानगंज- थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामायन राजभर पुत्र तूफानी राजभर
निवासी फर्द मुडेरा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 129/2020 धारा 498A,304B,
201IPC व ¾ डीपी एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना पटहेरवा- थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त निहाल भारती पुत्र भरोसा भारती निवासी
भड़सरवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 185/2020 धारा 295A,504 ipc 67 IT में
गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना विशुनपुरा- थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. असरफ अली पुत्र जैनुद्दीन 2.
परशुराम पुत्र भुख्खल निवासीगण कोकिल पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0
131/2020 धारा 147,149,323,336,352,504,506 IPC व 7 CLA एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक
कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया- थाना कसया पुलिस टीम 02 नफर अभियुक्त 1. मनीष गौतम पुत्र रामनगीना गौतम सा0 भैसहा
थाना कसया जनपद कुशीनगर मु0अ0सं0 54/2020 धारा 376,366,504,506 IPC 2. विनोद गुप्ता पुत्र
किशुनधारी गुप्ता निवासी कुडवा उर्फ दिलीपनगर पंडित टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर मु0अ0सं0
315/2020 धारा 498A ,304B IPC व 3/4 DP ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा
रही है।
थाना तरयासुजान- थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा 01नफऱ अभियुक्त साहिल आलम पुत्र मेहताब आलम
साकिन गौरी इब्राहिम थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 210/20 धारा 363/366
भा0द0वि0 व 3(2) (V) SC/ST एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अवैध शराब
विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-(09)*
थाना विशुनपुरा- थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त धीरज केशरी पुत्र प्रभु केशरी निवासी
मठिया भोकरिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के कब्जे से 25 शीशी देशी बन्टी बबली अवैध शराब बरामद
कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 130/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की
जा रही है
थाना जटहां बाजार- थाना जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. संतोष कुमार यादव पुत्र
विश्वनाथ यादव 2. शुभम श्रीवास्तव पुत्र कमलेश श्रीवास्तव निवासीगण जरार थाना कोतवाली पडरौना जनपद
कुशीनगर के कब्जे से 02 पेटी 96 फ्रूटी (17 लीटर) 8 PM अंग्रेजी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0
64/2020,65/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया – थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त राजन प्रसाद पुत्र भोला प्रसाद निवासी
मुण्डेरा रतन पट्टी थाना कसया जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत
मु0अ0सं0 317/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही
है।
थाना कसया – थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 02 नफर 1.जहांगीर आलम पुत्र कलीम मियां 2. दीपक कुमार
पुत्र अनिल प्रसाद निवासीगण टिकुलिया थाना चनपटिया जिला बेतिया (बिहार) के कब्जे से 56 शीशी रायल
स्टेज(10.08ली0),24 शीशी मैक्डावल (04.32ली0), 84 शीशी 8 PM (15.12 लीटर) कुल शराब 164 शीशी
(29.52 ली0) बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 318/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर
आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी- थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा 01नफर अभियुक्त कन्हैया राजभर पुत्र श्यामलाल राजभर
साकिन मधुरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची बरामद कर अन्तर्गत
मु0अ0सं0 191/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तरयासुजान – थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. मुन्ना यादव पुत्र बैजनाथ
साकिन माल्हो थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 2.अशोक सिंह पुत्र अम्बिका सिंह सा0 बाघाचौर थाना
तरया सुजान जनपद कुशीनगर के कब्जे से 6 बोरी में 12 पेटी बियर किंग फिशर व 03 अदद मोटर साईकिल
बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 209/2020 धारा 60/72 आबकारी अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक
कार्यवाही की जा रही है।जुआ अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(03)*
थाना हाटा – थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. राजन सिंह पुत्र रामदेव सिंह गौनरिया थाना
कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 2. चन्द्रशेखर आजाद पुत्र वृजनरायन सिंह साकिन गड़ेरीपट्टी सिकटिया थाना
कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर 3. मकसूद पुत्र यासीन शाह साकिन रसूलपुर गड़ेरीपट्टी सिकटिया थाना
कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 5000 रु0 नकद बरामद कर मु0अ0सं0
210/2020 धारा 13 जुआ अधि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 60 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा
151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।कार्यवाही एक नजर में =1.मोटर वाहन
अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान-201, कुल वाहन-04, शमन शुल्क- 2000 रु0-
2.107/116 जा0फौ0 में की गयी कार्यवाही-मु0-48,
अभि0-171 -3.आबकारी अधि0 में की गयी कार्यवाही-मु0-05, अभि0-06, बरामदगी-25 शीशी देशी बन्टी
बबली, 02 पेटी 96 फ्रूटी (17 लीटर) 8 PM अंग्रेजी शराब, 20 ली0 अवैध कच्ची शराब, 56 शीशी रायल
स्टेज(10.08ली0),24 शीशी मैक्डावल (04.32ली0), 84 शीशी 8 PM (15.12 लीटर) कुल शराब 164 शीशी
(29.52 ली0),12 पेटी बियर किंग फिशर  4.जुआ अधि0 में की गयी कार्यवाही-मु0-01, अभि0-03, बरामदगी-
ताश के 52 पत्ते व 5000 रु0। 5.वांछित की गिरफ्तारी-(09) 6.जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-81
 कुशीनगर:योजना बेहतर उद्द्मियों को मिलेगा पुरस्कार।
कुशीनगर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल ने खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा ”मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार
योजना” व ”प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत विगत 5 वर्षो की स्थापित एवं अच्छा कार्य करने
वाले लाभार्थियों के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि उद्यमी पुरस्कार योजना में जिला स्तर पर चयन
समिति द्वारा चयनित लाभार्थियों में से मण्डल स्तर पर चयनित
प्रथम लाभार्थी को रू0 15000, द्वितीय को 12000 एवं तृतीय को रू0 10000 पुरस्कार सहित मण्डल स्तरीय
प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा इन्हीं चयनित लाभार्थियों में से प्रदेश स्तर पर चयनित प्रथम लाभार्थी को 40000.00,
द्वितीय को 30000.00 एवं तृतीय को 20000.00 के पुरस्कार सहित राज्य स्तरीय प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाना
है।
उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत वित्तपोषित अच्छे कार्यरत लाभार्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कठकुईयां रोड
पडरौना जनपद कुशीनगर से निर्धारित आवेदन फार्म लेकर दिनांक 18.06.2020 तक जमा कर सकते है।
विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क कर किया जा सकता है।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More