जवाहर विद्युत तापीय परियोजना का कार्य जल्द पूर्ण कराएं – डीएम एटा

0
एटा। मलावन में लगभग 10566 करोड़ की लागत से मलावन में निर्माणाधीन 1320 वाट की जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना का काम गति पकड़ने लगा है। लॉकडाउन के चलते यहां क्रिटिकल स्ट्रक्चर तैयार करने में दिक्कतें आ रही थी, अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य प्रगति पर है।
वहीं टाउनशिप के लिए जमीन अधिग्रहण में आ रहीं अड़चनों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी सुखलाल भारती स्वयं प्लांट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफसर जमीन अधिग्रहण और प्लांट को समय से पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बुधवार को अपराह्न में मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
परियोजना से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रधानों के साथ बैठक की। परियोजना के चीफ इंजीनियर राजेंद्र सिंह ने बताया कि जवाहरपुर तापीय परियोजना का निर्माण दक्षिण कोरिया की कंपनी दूसान पावर सिस्टम इंडिया द्वारा किया जा रहा है। डीएम परियोजना के लिए कोयला एवं तेल की आपूर्ति के लिए रेल नेटवर्क, आवास के लिए टाउनशिप, पानी की उपलब्धता के लिए सप्लाई चैनल और जीटी रोड से परियोजना तक पहुंचने वाले मार्ग में भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी लाई जाए।
इन गांवों की जाएगी जमीन
लालगड़ी, रामपुर घनश्यामपुर, उददनपुर रामनगर, नरहरा, एटा देहात, चाचरमऊ, नेहचलपुर, निगोह हसनपुर आदि ग्रामों में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। डीएम ने निर्देश दिए कि लेखपाल इन गांवों के किसानों से वार्ता कर अतिशीघ्र मामला निपटाएं। किसानों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
यह रहे मौजूद:-अधीक्षण अभियंता आरएस कुशवाह, अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, रामशकल सिंह, एएसपी संजय कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एआईजी स्टाम्प एसके मिश्र, दूसान कम्पनी के जेसी पार्क, अधिशासी अभियंता सिंचाई अजय कुमार भारती, तहसीलदार दुर्गेश यादव आदि मौजूद रहे।
अंशुल शर्मा राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अलीगंज (एटा) ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More