तांत्रिक ने मासूम की बलि चढ़ाई

0
एटा जिले के थाना सकरौली के गांव धर्मपुर में एक मासूम का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. मामले में परिजनों ने तांत्रिक पर बलि देने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस बलि जैसे मामले की आशंका से इंकार कर रही है. बताया जा रहा है कि खेत में दबी धनदौलत हासिल करने के लालच में बलि चढ़ाकर तलाब में शव फेंका गया था. वारदात के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
सकरौली थाना क्षेत्र गांव धर्मपुर में 5 वर्षीय बच्चे प्रशांत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बच्चे का शव घर के पास ही छप्पर के नीचे मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसी छप्पर नीचे बीते 4 अप्रैल को मृतक बच्चे के मौसेरे भाई जिसकी उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है, उसका भी शव छप्पर के नीचे मिला था. मृतक बच्चे के फूफा सुरेश के मुताबिक बच्चे का शव छप्पर के नीचे पड़ा था. गांव के दो बच्चों ने सबसे पहले मृतक बच्चे का शव देखा उसके बाद परिजनों को जानकारी दी.
सुरेश ने आरोप लगाया कि गांव में एक शख्स तांत्रिक का काम करता है, जिससे गांव वाले भगत नाम से बुलाते हैं. आरोप है कि खेत में छुपे हुए धन की तलाश में बच्चे की बलि दी गई है. वहीं, एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया कि जानवरों के बांधने वाले छप्पर में 5 वर्ष के बच्चे का शव मिला है. मृतक बच्चे के गले में निशान पाए गए. उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बलि जैसी घटना की संभावना काफी कम है. विवेचना के बाद कारण स्पष्ट होगा
AP Chohan JTR

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More