गुमशुदा युवक की लाश नहर में मिली, तथा गुजरात से आया एक मजदूर का सब परिवार में कोहराम

0
कुशीनगर – नहर में मिला अज्ञात  युवक का शव –
कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के उरदहां गांव के टोला दुबौली के सटे बह रही प्रेमपुर रजवाहा पर बने एक
पुल के पास पानी में मिलाकर मिले युवक के शव का पहिचान भोदसी के गुमसुदा युवक के रूप में हुई है।
बताते चले की रामकोला थाना क्षेत्र के गांव उरदहां के टोला दुबौली के लोगों ने गावं के सटे बहने वाली माइनर
में किनारे लगा एक 25 वर्षीय युवक का शव देखा।
ग्रामीणो इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि को दी। शव की सूचना पर मौके बड़ी तादात में लोग पहुंच गए। प्रधान
प्रतिनिधि ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे एसओ रामकोला केपी सिंह और अन्य
पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस शिनाख्त कराने की काफी प्रयास
की लेकिन घंटों इंतजार के बाद शव का शिनाख्त नहीं हो सका।
इसके बाद पुलिस ने पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।वृहस्पतिवार को मृतक
अज्ञात युवक का शव का निसाख्त थानाक्षेत्र के ग्राम भोदसी के 23 वर्षीय गिरी पुत्र विजयी गिरी के रूप में हुई
है। बेलभद्र गिरी मनलावर को दोपहर बाद बाग़ के तरफ घूमने के लिए निकला था और तभी से गायब था
जिसका गुमसुदगी का तहरीर स्थानीय थाने दी गई थी।
कुशीनगर रामकोला गुजरात से शव गांव पहुचते ही मचा कोहराम –
कुशीनगर रामकोला टेकुआटार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा टेकुआटार के जमुनिया टोला निवासी 19 वर्षीय
युवक का शव बृहस्पतिवार को गुजरात से गांव पहुचते ही परिजनों एवं ग्रामीणों मे कोहराम मच गया।
टेकुआटार जमुनिया निवासी 19 वर्षीय अशोक कुमार यादव पुत्र रविंद्र उर्फ संजय यादव लगभग 4 माह पहले
गुजरात कमाने के लिए गया हुआ था ।

कुशीनगर

जहां पर कंपनी में काम करते वक्त 2 दिन पूर्व जेसीबी से खोदे गए गड्ढे के दीवार ढह जाने से दबकर उसकी
मौत हो गई। जिसका शव बृहस्पतिवार को गांव पहुंचा। जिसको देखते ही गांव वाले और परिवार वाले दहाड़
मार कर रोने लगे पूरा गांव गमगीन हो गया। उक्त गांव में पहुंचकर परिवार वालों को धांढस देते हुए भाजपा
नेता अमरनाथ मद्धेशिया ने कहा सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं मिलने वाली होगी उसको जल्द ही दिलवाया जाएगा।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More