कोरोना वायरस अपडेट: लखनऊ में मिले नए 17 मरीज, ग्रीन जोन बने रेड जोन
लखनऊ में गुरुवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले। इनमें से रायबरेली, बहराइच और झांसी से आए तीन मरीजों की मौत हो गई।
उधर, सीएम हेल्पलाइन कॉल सेंटर के नौ और कर्मचारी संक्रमित निकले।
इसके अलावा मरीजों में पीएसी का जवान व पीजीआईकर्मी है।
निरालानगर, अलीगंज और योजना भवन के निकट से भी मरीज मिले हैं।
अब लखनऊ में कुल मरीजों की संख्या 554 हो गई है।
इनमें लखनऊ के मूल निवासियों की संख्या 399 है।
रायबरेली के खीरों के गांव रौला निसीएम हेल्पलाइन कॉल सेंटर के नौ
और कर्मी पॉजिटिव, लखनऊ में 17 नए मरीज, तीन की मौतवासी युवक मुंबई में नौकरी करता था।
बीमार होने के बाद तीन जून को वह कार से लौटा था। उसका टीबी का भी इलाज चल रहा था।
जांच के बाद बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे लोकबंधु अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया,
जहां गुरुवार को मौत हो गई।
वहीं, बहराइच के जहीर अहमद (70) को बुधवार शाम एराज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसका शुगर लेवल, बीपी बढ़ा हुआ था।
गुरुवार सुबह कार्डियक अरेस्ट के चलते उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके अलावा लीवर की बीमारी से पीड़ित झांसी के 42 वर्षीय युवक को पांच दिन पूर्व केजीएमयू में भर्ती कराया गया था।
गुरुवार को उसकी मौत हो गई। जांच में संक्रमित निकला।
उधर, अंबेडकरनगर के फार्मासिस्ट व उसके पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया।
विभूति खंड में साइबर हाइट्स स्थित सीएम हेल्पलाइन कॉल सेंटर के नौ और कर्मी गुरुवार को पॉजिटिव निकले।