शिवराज के बाद,ज्योतिराज सिंधिया का 50 लाख के लेन-देन का ऑडियो हुआ वायरल ! सियासी गलियारे में हड़कंप

0
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीडियो,ऑडियो वायरल होने के दूसरे दिन
अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ऑडियो वायरल हो रहा है।
वायरल ऑडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया 50 लाख रुपए के लेनदेन की बात कर रहे हैं।
वायरल ऑडियो विधानसभा चुनाव 2018 के ठीक पहले का यानी लगभग डेढ़ बरस पुराना है।
इसमें कांग्रेश के टिकट के लिए पैसे की लेनदेन की बात हो रही है.
ऑडियो वायरल होते ही राजनीतिक गलियारे मेंं हड़कंप मचा हैं।
इस ऑडियो के प्रामाणिकता की पुष्टि विंध्य न्यूज़ नहीं करता।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ”महाराज” महिला से कहते हैं कि
सॉरी अनिता, इस बार मैं कुछ करवा पाया. इस पर कथित कांग्रेस नेता अनीता जैन नामक महिला कहती है कि
महाराज सभी समाज के लोग मेरे पक्ष में हैं.
ऐसा पहली बार हो रहा है कि अशोक नगर सीट कांग्रेस के पक्ष में जा रहा है.
बातचीत के दौरान महिला दूसरे दावेदार की शिकायत भी करती है औ
र कहती है इस सीट पर उसका काफी विरोध है. वह जीतेगा नहीं.
महिला की बात सुनने के बाद ज्योतिरादित्य कहते हैं कि मैंने पूरा प्रयास किया.
लेकिन राहुल जी का निर्देश था कि जो भी उम्मीदवार 5 हजार वोट के अंतर से हारा है
उसे दुबारा टिकट दिया जाए. मैंने काफी दिनों तक इस सीट पर उम्मीदवार देने से रोकने का भी प्रयास किया
लेकिन राहुल जी का निर्देश था तो क्या करें.
किसी जज्जी नाम के शख्स का नाम लेकर महिला कहती है व
ह हर चुनाव में हत्या करता है.
ऑडियो के अंत में ज्योतिरादित्य महिला को आश्वासन देते हैं कि
तुम चिंता मत करो. मुझे मालूम है कि हतारी सरकार बनेगी.
मैं तुम्हारी रखवाली करूंगा. पूरा न्याय और सम्मान दिलवाऊंगा.
सिंधिया समर्थकों ने इस ऑडियो को फेक बताया है.
जबकि अनिता नाम की महिला ने एक अखबार को बताया कि उसके पैसे उसे वापस मिल गये हैं.
उसका कहना है कि फोन ज्योतिरादित्य ने ही किया था.
विश्वस्त सूत्रों की माने तो इस मामले में अब कांग्रेस सक्रिय हो गयी है
और वह सिंधिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग को लेकर एडीजी के पास पहुंच गई है।
पार्टी ने मांग की है कि कथित ऑडियो की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए
और ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनीता, पाराशर, अग्रवाल और पंकज चतुर्वेदी के बयान लिए जाएं।
हरिशंकर पाराशर,RJ,कटनी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More