अद्भुत- 4 महीने के बच्चे ने जीती कोरोना से जंग
विशाखापटनम- एक चार महीने के बच्चे ने 18 दिनों तक जंग लड़ने के बाद आखिरकार कोरोना वायरस को हरा दिया।
कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद इस मासूम बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया।
18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद शुक्रवार को बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई,
जिसके बाद अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। मामला आंध्र प्रदेश के का है।
जिला कलेक्टर विनय चंद ने बताया,
‘पूर्वी गोदावरी की एक आदिवासी महिला मई में कोविड-19 से संक्रमित थी,
बाद में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसका चार महीने का बच्चा भी संक्रमित था।
बच्चे को 25 मई को विशाखापट्टनम वीआइएमएस अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था।
उसका 18 दिनों तक वेंटिलेटर पर इलाज किया गया। डॉक्टरों ने हाल ही में बच्चे का कोविड-19 परीक्षण किया,
जिसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद, वीआइएमएस के डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम बच्चे को छुट्टी दे दी।’