सीतापुर:महोली में बेकाबू ट्रक ने बरपाया रफ़्तार का कहर, बस के ड्राइवर,हेल्पर समेत एक प्रवासी मजदूर की मौत,एक घायल
सीतापुर।जनपद के महोली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-24 पर सड़क किनारे ढाबे पर खड़े तीन लोगों को तेज
रफ़्तार ट्रक ने रौंद दिया।जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि एक अन्य घायल है।ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,पंजाब के लुधियाना जिले के न्यू शिमलापुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गोविन्द नगर निवासी
मोहन प्रसाद सिंह और हेल्पर पटियाला निवासी धर्मेंद्र सिंह दो बसों से प्रवासी मजदूरों को लेकर शुक्रवार की रात को लुधियाना से बिहार के लिए निकले थे।
रास्ते में महोली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेरी के पास एक ढाबे पर बस खड़ी करके बस चालक और हेल्पर अन्य
लोगों के साथ सड़क किनारे खड़े थे।तभी अचानक एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने बस को ठोकर मारते हुए
सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया।घटना स्थल पर ही बस ड्राइवर मोहन प्रसाद सिंह,हेल्पर धर्मेंद्र तथा
गोंडा जिले के बेलवा मोहर निवासी प्रवासी मजदूर जितेंद्र कुमार तिवारी की मौत हो गई।जबकि एक अन्य
घायल हो गया,जिसे एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेज दिया गया।ट्रक का चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया।
दोनों बसों में सवार अन्य यात्री सकुशल बच गए है।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्ट मार्टम
के लिए भेज दिया है,तथा अन्य यात्रियों को अन्य माध्यम से सकुशल भिजवाने की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई।