देहरादून के क्वारंटाइन सेंटर में लटका मिला जबलपुर निवासी रेलकर्मी का शव
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी एक 20 वर्षीय रेलकर्मी का शव देहरादून के क्वारंटाइन सेंटर में फांसी पर लटका हुआ मिला.
प्रथम दृष्टतया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है.
जानकारी के अनुसार हाल ही में रेलवे में नौकरी पाने वाला 20 वर्षीय संकेत मेहरा गुजरात के वडोदरा में ट्रेनिंग करने गया था
और इस बीच लॉकडाउन लगने के बाद वडोदरा में ही अपनी ट्रेनिंग पूरी
और फिर 2 जून को उसे दिल्ली ट्रेनिंग के लिए रवाना किया गया.
संकेत के पिता ने बताया कि आखिरी बार उनकी बात 2 जून को उससे तब हुई थी
जब वह बड़ोदरा से ट्रेन में चढ़कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था.
2 जून से करीब 10 दिन बीत गए और संकेत की कोई खबर नहीं थी.
इस बीच परिजन परेशान रहे,
लेकिन आज शुक्रवार को अचानक देहरादून से आए एक फोन ने सांकेत के परिजनों के होश फाख्ता कर दिए.
पुलिस ने बताया कि आपके बेटे की लाश क्वारंटाइन सेंटर में मिली है और
वह फांसी के फंदे पर झूला हुआ है.
संकेत का शव कई दिन पुराना दिख रहा है.
जिससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि
क्या क्वारंटाइन सेंटर पर रहने वाले मरीजों की कोई पूछ परख नहीं थी.
क्योंकि लाश सड़ गई है जो करीब 5 दिन पुरानी हो सकती है.
देहरादून से मिले इनपुट के आधार पर बताया गया कि
5 जून को वह देहरादून के क्वारंटाइन सेंटर पहुंचा था
और उसके बाद से यहीं था.
मगर उसके परिजन यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह दिल्ली के बजाए देहरादून
कैसे पहुंचा और फिर क्वारंटाइन सेंटर की उसको क्या जरूरत पड़ गयी.
जानकारी के अनुसार देहरादून के सरदार भगवान दास मेडिकल कॉलेज के बॉयज् हॉस्टल में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है.
यहां से रायपुर थाने को सूचना दी गई कि
एक कमरे में रखा गया युवक न दरवाजा खोल रहा है
और न ही जवाब दे रहा है. पुलिस को यह भी बताया गया कि
कमरे से बदबू आने लगी है.
सब-इंस्पेक्टर जगमोहन सिंह राणा मौके पर पहुंचे
तो कमरे की कुंडी अंदर से लगी होने के कारण दरवाजा तोडऩा पड़ा.
अंदर युवक का शव पंखे से लटका हुआ था
और उससे बदबू उठने लगी थी.
राणा कहते हैं कि परिस्थितियों को देखते हुए तो यह आत्महत्या का मामला ही लगता है।