लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवाने के बाद घर लौटे प्रवासियों व गैर खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को आत्मनिर्भर
भारत योजना के अंतर्गत शुक्रवार से जोधपुर के 14 सेक्टर सामुदायिक भवन मैं राशन की दुकान से 2 महीने
का 10 किलो गेहूं और 2 किलो साबुत चना मुफ्त दिया गया उसी योजना के तहत प्रदेश के 58हजार व्यक्तियों
को कल से 10 किलो गेहूं और 2 किलो साबुत चना दिया गया 3 दिन चलने वाले वितरण के लिए राशन की
दुकान पर 2 सरकारी कर्मचारी और बीएलओ लगाए गए हैं यह लोग आधार कार्ड अथवा जन आधार में दर्ज
