फर्रुखाबाद : आज फिर 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

0
देश में फैले वैश्विक महामारी में कोरोना के मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है। जिला
फर्रुखाबाद में आज फिर से १० लोगों की रिपोर्ट पोजीटिव आई है जिससे जिले में मरीजों की संख्या ७१ हो गई
है। बीती रात आई रिपोर्ट के मुताबिक फर्रुखाबाद में कुइयांबूंट निवासी ३०बर्शीय अर्थ पुत्र प्रदीप कुमार दिल्ली
से बापस आया था, उसकी रिपोर्ट पोजीटिव आई है और वह इस समय लोहित अस्पताल फरार में भर्ती है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज निवासी २०वर्षीय रिजवान व ४० वर्षीय गुलशन भी पोजीटिव पाए गए
हैं। वह दोनों पोजीटिव पाए गए इस्माइल के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। दोनों को मेजर एस डी सिंह
मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
वि०ख० शमसाबाद के गांव दलबीर खां निवासी ३५वर्षीय बकील संक्रमित के सम्पर्क में आने से संक्रमित हो गये।
वि०ख० कमालगंज के गांव कतरौली पट्टी निवासी २३ वर्षीय सत्यपाल व २० वर्षीय मीरा पत्नी सत्यपाल भी
संक्रमित पाए गए हैं। वह दोनों दिल्ली से बापस आए थे।
वि०ख० कमालगंज के मोहल्ला गांधी नगर निवासी विकास पुत्र देवेन्द्र कुमार भी संक्रमित पाया गया है, वह
राजस्थान से वापस आया था।
वि०ख० कायमगंज के गांव हमीरपुर मजराजात निवासी २०वर्षीय दुर्गेश पुत्र सत्यपाल हरियाणा से लौटा था वह
भी पोजीटिव पाया गया है उसे के.एस.आर. इन्टर कालेज कम्पिल में रखा गया है। वहीं ३० वर्षीय रेनू भी दिल्ली
से बापस आई थी उसे मेजर एस.डी.सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,उसकी भी रिपोर्ट पोजीटिव आई है।
वि०ख० कायमगंज के गांव लोदीपुर निवासी २० वर्षीय विपिन कुमार पुत्र रायबहादुर दिल्ली से बापस आया था।
उसके परिजनों के अनुसार वह पुरानी टी.वी. और नशे का मरीज है। इस प्रकार १० ने मरीज जिले में और पाए
गए हैं, इस प्रकार अब संक्रमित मरीजों की संख्या ६१ से ७१ हो गई है। इनमें से ७ संक्रमित प्रबासी हैं जब कि ३
लोग सम्पर्क में आने से पोजीटिव हुए हैं।
जिला मुख्यालय से आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या ३७ हो गई है जबकि ३४ मरीज
ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।
विक्रांत सिन्हा फर्रुखाबाद राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More