गेंदबाजी के बाद,मेरी जिंदगी भी हो गई है धीमी- इरफान पठान

0

नई दिल्‍ली.

भारत के स्‍टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि,

उनकी गेंदबाजी के बाद कोरोना वायरस के कारण उनकी जिंदगी भी धीमी हो गई है.

भारत की तरफ से इरफान ने 29 टेस्‍ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं,

जिसमें 100,173 और 28 विकेट लिए हालांकि उनका करियर जल्‍द ही खत्‍म हो गया।

अक्‍सर इरफान की आलोचना होती है कि उनकी गेंदबाजी की रफ्तार धीमी हुई.

इरफान पठान ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उनकी जिंदगी की रफ्तार धीमी हो गई है.

इरफान ने कहा कि मेरी गेंदबाजी की रफ्तार धीमी हो गई और जिंदगी भी अब धीरे हो गई है.

मगर मेरे लिए यह एक अच्‍छी बात रही, क्‍योंकि क्रिकेट छोड़ने के बाद मैं अपने प‍रिवार के लिए समय नहीं निकाल पा रहा था.

इस वजह से हारी टीम इंडिया-

एक अलग कार्यक्रम में इरफान पठान ने कहा कि टीम इंडिया  के पास वर्ल्‍ड चैंपियन बनने की क्षमता थी,

मगर मिडिल क्रम की अनिश्चितता के चलते टीम को वर्ल्‍ड कप से बाहर होना पड़ा.

टीम इंडिया ने 2013 में एमएस धोनी की कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

इसके बाद से ही टीम कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई.

 क्रिकेट कनेक्‍टेड कार्यक्रम में इरफान पठान ने कहा कि यह सुनिश्वित करने की जरूरत है कि हमारे पास आईसीसी ट्रॉफी , खासकर वर्ल्‍ड कप जीतने के लिए बेहतर योजना हो. अगर हमारी योजना सही रहती है तो हमारे पास चैंपियन बनने के लिए सभी संसाधन मौजूद हैं.

पठान ने कहा कि भारत ने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप से पहले अंतिम एकादश बनाने के लिए काफी संघर्ष किया था.

टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर बाहर हो गई थी.

2007 में टी20 विश्व कप के पहले आयोजन की चैम्पियन रहीं भारतीय टीम का हिस्सा रहे पठान ने कहा कि –

भारतीय टीम में एक मात्र कमी यह थी कि हमारे पास विश्व कप से ठीक पहले नंबर चार का बल्लेबाज नहीं था.

हम अंतिम ग्यारह में सही संयोजन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More