जानिए, कब और कहाँ आने वाले हैं चाचा चौधरी और साबू
नई दिल्ली, –
कोरोना वायरस की वज़ह से टीवी शोज़ की शूटिंग बंद हो गई।
इसके बाद कई पुराने शोज़ की वापसी हुई, जिन्होंने जमकर टीआरपी बटोरी।
ऐसे में अब मेकर्स लगातार उन किरदारों का रुख़ कर रहे हैं, जो 90 के दशक में फेमस थे।
‘शक्तिमान’ और ‘मोगली’ की टीवी पर वापसी हुई।
अब एक और कार्टून किरदार दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं ‘चाचा चौधरी’ की। ‘चाचा चौधरी’ अपने साथ ‘साबू’ को लेकर भी आएंगे।
हालांकि, यह शो टीवी नहीं बल्कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नज़र आएगा।
कॉमिक बुक हीरो चाचा चौधरी जल्द ही डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर नज़र आएंगे।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,
तिरुवनंतपुरम स्थित टूनज़ मीडिया ग्रुप ने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ एक एक्सक्लूसिव डील साइन की है।
अपने स्टेटमेंट में टूनज़ मीडिया के सीईओ पी जयकुमार ने कहा,
‘हम चाचा चौधरी को पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने के बारे में उत्साहित हैं, जो पूरे परिवार को चाचा और साबू के साथ मनोरंजन करने का अवसर देगा।
वहीं, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का बतौर ओटीटी पाटर्नर होना सोने पर सुहागा है।’
गौरलतब है कि चाच चौधरी का एक शो डिज़्नी किड्स चैनल पर भी आता है।
इसका दूसरा सीज़न हाल में ऑन एयर किया गया है।
ख़ास बात है कि इसके पहले सीज़न को काफी लोकप्रियता मिली थी।
अब ओटीटी पर आने से इसकी पहुंच और बढ़ जाएगी।
प्रेस रिलीज़ के मुताबिक,
नए प्रोडक्शन में 11 मिनट के 52 एपिसोड बनाए जाएंगे, जिसे टीवी चैनल के साथ ओटीटी पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।
इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
आपको बता दें कि चाचा चौधरी भारत में काफी लंबे समय से चला आ रहा कार्टून कैरेक्टर है।
इसका निर्माण साल 1971 में प्राण कुमार शर्मा ने किया था।
इस कॉर्टून कैरेक्टर का एनिमेटड वर्ज़न भी बनाया गया।