दिल्ली- कोरोना के डर से आईआरएस अधिकारी ने की खुदकुशी

0
दिल्ली-
द्वारका इलाके में रविवार शाम कोरोना संक्रमण के डर से आईआरएस अधिकारी
शिवराज सिंह ने एसिड पीकर खुदकुशी कर ली।
पता लगने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वह आयकर विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात थे।
करीब 3 दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगता था कि कोरोना होने पर बच्चे व परिवार के अन्य लोग परेशान हो जाएंगे।
द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2006 के आईआरएस अधिकारी
शिवराज सिंह (56) द्वारका के सेक्टर- 6 स्थित सन्मति अपार्टमेंट में रहते थे।
उनकी ड्यूटी आरके पुरम स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में थी।
रविवार शाम को वह घर से बाहर निकले और अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में बैठकर तेजाब पी लिया।
लेकिन इसके बाद जब शरीर में जलन होने लगी तो उन्होंने कार से बाहर निकलकर
सारे कपड़े उतारकर फेंक दिए।
अपार्टमेंट के गार्ड ने परिजनों को इसकी सूचना दी।
परिजन उन्हें तुरंत पास में स्थित अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि उनके पास एक सुसाइड नोट मिला है
जिसमें उन्होंने बच्चों को परेशान नहीं करने की बात कही है।
और साथ ही ऑफिस से भी परेशान नहीं करने की बात कही है।
द्वारका पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि –
कुछ दिन पहले चाणक्यपुरी इलाके में भी वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी
केशव सक्सेना ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More