जनपद के थाना जैथरा अंतर्गत धुमरी चौकी क्षेत्र में उपेंद्र कुमार पुत्र रामविलास निवासी जीवना बाद
मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था बताया गया है कि धुमरी काली नदी के पुल पर पुलिस चेकिंग के दौरान
किसी बात को लेकर पुलिस द्वारा उसको बहुत मारा पीटा गया
उसके काफी चोटें आई जिसका इलाज जनपद चिकित्सालय पर हुआ उपेंद्र कुमार का कहना है कि वहां पर
मेरी बहुत मार पिटाई की गई जबकि मैं निर्दोष था मेरी मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया वह अलग बात
है परंतु मुझे जानवरों की तरह मारना पीटना कहां का न्याय है देखते हैं
ALSO READ : बाइक सवार अज्ञात वाहन ने रौंदा दो भाइयों की मौत परिवार में मचा कोहराम
एटा पुलिस क्या उमेश कुमार को न्याय दिलवाती है क्या दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करेगी आज उपेंद्र कुमार ने
अपनी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार को लिखित में दी