दिल्ली-: हालात गंभीर,1 दिन में रिकॉर्ड मौतें व नए मरीज दर्ज हुए

0

नई दिल्ली-
राजधानी में कोरोना संक्रमितों के साथ ही मौतों का आकड़ा भी रफ्तार पकड़ रहा है।

दिल्ली सरकार के मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में अब तक की एक दिन में सबसे ज्यादा 93 मौत हुई है।

वहीं, पिछले दिनों हुई 344 मौतों की भी डेथ ऑडिट कमेटी ने कोरोना से होने की पुष्टि की है।

इसके साथ ही एक दिन में 437 मौतें रिपोर्ट में जुड़ने के साथ ही आकड़ा 1837 पर पहुंच गया है।

वहीं, 24 घंटे में 1859 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ ही संक्रमितों का आकड़ा 44688 पहुंच गया है।

और 520 कोरोना पॉजिटिव ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट हुए है। इसके साथ ही अब तक ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट 16500 मरीज हो चुके है।

उधर सरकार ने बुलेटिन में एक्टिव मरीजों की जानकारी नहीं दी है। इसका कॉलम खाली छोड़ दिया है।

इसके साथ ही राजधानी कोरोना से मौतों के 1837 मामलों के साथ गुजरात को पीछे छोड़कर देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

अभी तक देश में कोरोना से मौतों के मामले में महाराष्ट्र 4209 मौतों के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है।

वहीं तीसरे नंबर पर 1534 मौतों के आंकड़े के साथ गुजरात देश में तीसरे नंबर पर है।

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार के अलग-अलग अस्पतालों में 5469 भर्ती है।

वहीं, आईसीयू में 802 और वेंटिलेटर पर 215 मरीज है।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 552 मरीज भर्ती हुए है।
वहीं, 456 मरीज डिस्चार्ज हुए है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 344 बेड में 201 अभी खाली है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More