रेलवे ने यात्रियों को दिया दिवाली का तोहफा, इन ट्रेनों का घटाया किराया

0
त्योहारों का सीजन होने की वजह से लगभग सभी ट्रेनें इस वक्त खचाखच भरी हुई हैं। लोगों को टिकट मिलने में भी काफी परेशानियां हो रही हैं। इस बीच रेलवे ने यात्रियों को दिवाली का बेहतरीन तोहफा दिया है और कुछ ट्रेनों के किराये में कमी कर दी गई है।
दरअसल भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर योजनाओं को हटाने और अन्य में छूट पेश कर यात्रियों को लुभाने की योजना बनाई है।
यह कदम त्योहारी सीजन की शुरुआत से ठीक पहले उठाया गया है, जब एयरालाइनें छूट की योजनाओं से भरी पड़ी हैं। रेलवे ने वर्तमान फ्लेक्सी-फेयर ट्रेनों की सभी श्रेणियों के किराए में भारी छूट की योजना बनाई है। सीटों की संख्या बढ़ने पर फ्लेक्सी फेयर में टिकटों के दाम बढ़ जाते हैं।
रेलवे 70 फीसदी भरी सीटों वाली प्रीमियम ट्रेन के किराए में 20 फीसदी तक की छूट देगा जबकि 70 से 80 फीसदी बुक सीटों वाली ट्रेनों के किराए में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। हालांकि 80 फीसदी से ज्यादा भरी सीटों वाली प्रीमियम ट्रेनों के किराए में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस योजना को 15 ट्रेनों में बंद कर दिया गया है, जहां साल भर औसतन एक तरफा मासिक सीटें 50 फीसदी से कम भरती हैं। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया,
“इस फैसले के बाद किराए में कमी होने से 15 फीसदी तक सीटें भरेंगी।” यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह रेलवे को अधिक यात्रियों को लुभाने में मदद करेगा, जो अन्य परिवहन साधनों की ओर रुख कर चुके हैं विशेषकर विमानन क्षेत्र की ओर।
इसके अतिरिक्त, फ्लेक्सी फेयर योजना उन 100 ट्रेनों में जारी रहेगी, जिसमें सालभर 75 फीसदी से ज्यादा एकतरफा मासिक सीटें भरी रही हैं।
अधिकारी ने कहा कि यह बदलाव छह महीनों के प्रायोगिक आधार पर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके नतीजों के आंकलन के बाद फैसले को जारी रखने के बारे में सोचा जाएगा। रेलवे ने नौ सितंबर को राजधानी की 44, दुरंतो की 52 और शताब्दी एक्सप्रेस की 46 प्रीमियम ट्रेनों के लिए फ्लेक्सी फेयर योजना पेश की थी।
इन ट्रेनों पर यात्रा करने पर मिलेगी छूट
1- ट्रेन नंबर: 12006 कालका-नई दिल्ली शताब्दी
2- ट्रेन नंबर: 12012 कालका-नई दिल्ली शताब्दी
3- ट्रेन नंबर: 12037 नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी
4- ट्रेन नंबर: 12038 लुधियाना-नई दिल्ली शताब्दी
5- ट्रेन नंबर: 12043 मोगा (लुधियाना) – नई दिल्ली शताब्दी
6- ट्रेन नंबर: 12044 नई दिल्ली-मोगा (लुधियाना) शताब्दी
7- ट्रेन नंबर: 12047 नई दिल्ली-भटिंडा शताब्दी
8- ट्रेन नंबर: 12048 भटिंडा-नई दिल्ली शताब्दी
9- ट्रेन नंबर: 12085 गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ शताब्दी
10- ट्रेन नंबर: 12086 डिब्रूगढ़-गुवाहाटी शताब्दी
11- ट्रेन नंबर: 12087 नहरलागुन-गुवाहाटी शताब्दी
12- ट्रेन नंबर: 12088 गुवाहाटी-नहरलागुन शताब्दी
13- ट्रेन नंबर: 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी
14- ट्रेन नंबर: 22205 चेन्नई-मदुरई दुरंतो
15- ट्रेन नंबर: 22206 मदुरई-चेन्नई दुरंतो (इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाएं।)
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री पर लगाई रोक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More