कश्मीर में दो आतंकी ढेर, महिलाओं ने लगाए नारे
सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया। बडगाम में स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में जमकर पत्थरबाजी की, जबकि महिलाओं ने भी आसपास के इलाकों से गुजरने वाले वाहनों पर पत्थर फेंके और घटना के विरोध में नारे लगाए।
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो क्लिप में कुछ महिलाएं मकान की आड़ में खड़ी नजर आ रही थीं। जैसे ही उनकी तरफ कैमरा घुमाया गया, वे जोर-जोर से विरोध में नारे लगाने लगीं, जबकि उनके पास कई युवक खड़े होकर पत्थरबाजी और नारेबाजी कर रहे थे।
घटना के बाद जागू अरिजल इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजी में न्यूज एजेंसी एएनआई की आउटडोर ब्रॉडकास्टिंग (ओबी) वैन को नुकसान पहुंचा।
53 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एके नायर ने एएनआई को बताया, “मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
हम बीते कुछ समय से इन आतंकियों की तलाश में जुटे थे। पंचायत चुनाव के दौरान वे यहां पर अशांति फैलाने के मकसद से आए थे। हमने उनके शवों के पास से दो एके 47 राइफलें व एक पिस्टल बरामद की है।”
#WATCH ANI OB (Outdoor Broadcasting) van damaged as locals pelt stones on vehicles after two terrorists were gunned down by security forces in Zagoo Arizal area of Budgam #JammuAndKashmir pic.twitter.com/vhYk2Mw0Em
— ANI (@ANI) November 1, 2018