नई दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन कोरोना पॉजिटिव, विधायक आतिशी भी होम क्वारन्टीन
नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की
कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई।
वह फिलहाल राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
में भर्ती हैं।
उन्हें सोमवार रात तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ
के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों ने उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका
जताई थी।
अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, आप विधायक आतिशी मर्लेना को भी होम
क्वारैंटाइन रखा गया है, क्योंकि उनमें कोरोना के लक्षण
मिले हैं।
मंगलवार को हुआ था टेस्ट, उसमें रिपोर्ट निगेटिव थी
दरअसल मंत्री जैन का कोरोना का टेस्ट मंगलवार को भी
हुआ था।
इस रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की बात कही गई थी।
डॉक्टरों ने कहा था कि मंत्री जैन खतरे से बाहर हैं।
हालांकि, उन्हें हल्का बुखार बना हुआ है।
इसके बाद बुधवार को जो रिपोर्ट आई, उसमें कोरोना
संक्रमण के होने की पुष्टि की गई।
आप विधायक आतिशी भी होम क्वारैंटाइन
इस बीच, आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी की
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्हें घर में क्वारैंटाइन किया गया है। बताया जा रहा है
कि उनमें कोरोना के शुरुआती लक्षण हैं।
आतिशी पार्टी की तीसरी विधायक हैं, जो कोरोना
संक्रमित हुई हैं।
इससे पहले करोल बाग विधायक विशेष रवि और पटेल
नगर विधायक राजकुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव
मिले हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल का ट्वीट- आशा करता हूं आप जल्द ठीक हो जाएंगी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के
समर्थन में ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा- आतिशी जी ने कोरोना वायरस से लड़ने में
महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी।
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने लिखा- गेट वेल सून आतिशी।
मंत्री जैन ने ट्विटर पर लिखा था- जानकारी देता रहूंगा
बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद सत्येंद्र जैन ने
अपनी तबीयत की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था।
इसमें उन्होंने लिखा था कि तेज बुखार और ऑक्सीजन
का लेवल गिरने के बाद देर रात राजीव गांधी अस्पताल
में भर्ती हुआ हूं।
आपको जानकारी देता रहूंगा।