चीन बॉर्डर पर भारत के शहीद हुए जवानों की श्रद्धांजलि

0
चीन बार्डर पर झड़प में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद। लद्दाख की गलवां घाटी में झड़प में शहीद 20 सैनिकों को लेकर जिले भर में गुस्सा है।
सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने चीन के सामान पर सौ प्रतिशत रोक लगाने की मांग की।
कहा कि हमको चीन के सामान का पूरी तरह बहिष्कार करने का संकल्प लेना होगा।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव मोहन सिंह की अगुवाई में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। मोमबत्ती जलाकर घटना की निंदा की। कहा, सरकार चीन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। इस मौके पर दीपक सिंह, शशांक यादव, इकरार, जीतू गुप्ता, अमन कुमार, सार्थक यादव, अंकुर राजपूत, दीपू, अनकूल, अनिरुद्ध आदि मौजूद रहे।
लोकतंत्र सेनानी चंद्रपाल वर्मा ने जटवारा स्थित निवास पर वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कहा कि अब ड्रेगन को सबक सिखाने की जरूरत है।
सरकार चीन के सामान का आयात बंद कर दे। लोगों ने चीन का सामान न खरीदने की शपथ ली। श्रद्धांजलि देने वालों में रतीराम बाथम, शिवनरायण, चंद्रशेखर वर्मा, राममुरारी शुक्ला, पंकज शाक्य, श्याम शुक्ला थे।
शहीदों को श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने फतेहगढ़ के
नगला दीना स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर चीन सीमा पर शहीद हुए देश के 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी।
डालचंद्र कठेरिया, अभय यादव, फाजिल खान, मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
R J दीपक वर्मा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More