तेलंगाना का यह 11 साल का लड़का,बड़े-बड़े इंजीनियरिंग छात्रों को पढ़ाता है 

0
उम्र में बेहद कम ये विद्यार्थी सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को ‘डिजाइन और ड्राफ्टिंग’ की कोचिंग दे रहा है। बचपन से ही प्रतिभाशाली इस बच्चे ने डिजाइनिंग के गुर इंटरनेट पर सीखे हैं।
वह अब इंजीनियरिंग के छात्रों को फ्री में पढ़ाता है ताकि उन्हें विदेशों में जाकर छोटी नौकरियां न करनी पड़ें। इस प्रतिभाशाली नन्हें प्रोफेसर का नाम मोहम्मद हसन अली है।
तेलंगाना के हैदराबाद का रहने वाला और कक्षा 7 में पढ़ने वाले विद्यार्थी ने प्रोफसरों के लिए भी नया सीखने की चुनौती खड़ी कर दी है।
अली ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,” मैंने इंटरनेट पर एक वीडियो देखा था। इस वीडियो में ये दिखाया गया था कि कैसे पढ़ने-लिखने के बावजूद भारतीय नागरिकों को विदेशों में छोटी-छोटी नौकरियां करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
उसी वक्त मेरे दिमाग में ये ख्याल आया कि ऐसा क्या है जिसकी कमी हमारे इंजीनियर्स में है? मैंने महसूस किया कि हमारे इंजीनियर्स के पास प्राथमिक तौर पर टेक्निकल और संवाद की स्किल का भारी अभाव है।
वे इसके प्रति पूरी तरह से जागरूक भी नहीं हैं। चूंकि डिजाइनिंग मेरा प्रिय विषय था, इसलिए मैंने उसे सीखना और पढ़ाना शुरू कर दिया।”
सुबह के वक्त, मोहम्मद हसन अली किसी आम 11 साल के विद्यार्थी की तरह स्कूल जाता है। लौटने के बाद वह अपना होमवर्क पूरा करता है। खेलने जाता है और हर शाम छह बजे वह प्रोफेसर की भूमिका में आ जाता है।
वह ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को भी पढ़ाता है। जो उससे लगभग दोगुनी उम्र के होते हैं। हसन अली ने कहा,” मैं ये पिछले साल से कर रहा हूं। मैं सुबह स्कूल जाता हूं और शाम को मैं तीन बजे तक लौट आता हूं।

इसके बाद मैं होमवर्क करता हूं। शाम को छह बजे तक मै। कोचिंग इंस्टीट्यूट में जाकर सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के इंजीनियरों को पढ़ाता हूं।”
मोहम्मद हसन अली की तारीफ उनके विद्यार्थी भी करते हैं। सिविल इंजीनियर जी. सुषमा ने एएनआई से कहा,”मैं पिछले डेढ़ सालों से यहां सिविल सॉफ्टवेयर सीखने के लिए आ रही हूं।
वह हम सभी से छोटा है लेकिन हमें बेहद अच्छी तरह से हर विषय पढ़ा लेता है। उसकी स्किल बेहद अच्छी है और जो भी वह पढ़ाता है उसे समझना बेहद आसान हो जाता है।
उसके इंस्टीट्यूट की अन्य छात्रा साई रेवती ने एएनआई को बताया,” मैं एम.टेक ग्रेजुएट हूं और यहां पर बीते एक महीने से पढ़ रही हूं। वह हमें कई कोर्स पढ़ाता है। वह अपने काम में बेहद अच्छा है।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield से टक्कर लेने आ रही 300cc Java बाइक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More