नई दिल्ली, भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।
इस वर्चुअल बैठक में सभी दलों को पिछले कुछ दिनों से चीन के साथ चल रहे तनाव की जानकारी दी जाएगी।
बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे।
भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं।
हालांकि, सभी दलों ने केंद्र सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है।
मोदी सरकार अब सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर चीन के साथ सीमा विवाद को हल करने को लेकर की रणनीति पर काम कर रही है।
पीएम मोदी पहले ही साफ कह चुके है कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
ध्यान रहे कि चीन के संदर्भ में यह बहुत की सख्त संदेश है।
कुछ ऐसे ही संदेश उन्होंने तब कहे थे जब पाकिस्तान ने पुलवामा में हमले को अंजाम दिया था।
उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था।
वहीं, सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी को अभी तक न्योता नहीं मिला है।
आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है, ‘केंद्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है।
आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है।
पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है, 4 सांसद हैं।
लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर भाजपा को AAP की राय नहीं चाहिए।
बैठक में प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे पूरे देश को इंतज़ार है?