विद्यालयों में ऑनलाइन होगी नई व्यवस्था करोना के कारण

0
सार
कोरोना के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया फैसला
अभी तक दो-तीन कॉलेज ही ऑनलाइन कर रहे थे प्रवेश
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय 2020-21 सत्र में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। प्रवेश फॉर्म का झंझट खत्म होगा। कोरोना वायरस से बचाव के चलते यह व्यवस्था की जा रही है। जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभी तक दो-तीन कॉलेजों में ही प्रवेश ऑनलाइन हो रहे थे।
विश्वविद्यालय से 1160 कॉलेज संबद्ध हैं,
इसमें 58 सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेज हैं।
अभी तक इनमें से इक्का-दुक्का कॉलेजों में ही ऑनलाइन प्रवेश किए जाते हैं। कोरोना वायरस के चलते अब विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश लेगा।
दरअसल, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 27 जून को घोषित होगा।
पास आउट छात्र स्नातक में प्रवेश लेंगे,
ऐसे में कॉलेजों में फॉर्म लेने और जमा करने के लिए छात्रों की भीड़ न जुटे,
इसके लिए कॉलेजों में प्रवेश फॉर्म नहीं वितरण किए जाएंगे।
काउंसलिंग के चयनित छात्रों को ही बुलाया जाएगा
सभी कॉलेजों को ऑनलाइन फार्म और उसकी कीमत भरनी होगी। मेरिट तैयार करने के बाद चयनित छात्रों का परिणाम भी कॉलेज की लॉगिन आईडी पर मिलेगा। मेरिट बनने के बाद काउंसलिंग के लिए तय छात्रों को ही बुलाया जाएगा। प्रवेश की पूरी प्रक्रिया तैयार हो गई है।
कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने बताया कि स्नातक की पहली साल में प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू करनी होगी,
इसके लिए तैयारी कर चुके हैं, ऑनलाइन ही फार्म भरवाए जाएंगे। इससे कॉलेजों में भीड़ नहीं जुटेगी। इसके लिए इसी सप्ताह प्रवेश समिति की बैठक बुलाई जाएगी।
दीपक वर्मा जिला संवाददाता एटा✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More