अमृतसर- दो खालिस्तान समर्थक आतंकी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

0

अमृतसर. 

पंजाब पुलिस ने गुरुवार रात एक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते दो खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक –

पाकिस्तान से संचालित आतंकी गतिविधियों में लिप्त ये

लोग सिलसिलेवार आतंकी हमलों और टारगेट किलिंग

की वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में थे।

गिरफ्तार दोनों आतंकियों से जर्मनी में बनी एमपी-5 सब

मशीनगन, 9 एमएम पिस्टल, 4 मैग्जीन, दो मोबाइल,

बातचीत के रिकॉर्ड, संदेश और कुछ फोटोग्राफ्स भी बरामद की गई हैं।

शुक्रवार को पंजाब पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने मीडिया को बताया कि –

गुरुवार देर रात अमृतसर देहात की पुलिस टीम ने एक

गुप्त जानकारी के आधार पर जंडियाला इलाके में जीटी

रोड पर गुरदासपुरिया ढाबा के पास छापा मारकर गुरमीत

सिंह और विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है।

दिनकर गुप्ता ने बताया कि इन दोनों से पाकिस्तान में बैठे

संदिग्ध लोगों के साथ बातचीत के अंश,

फोटो और एक विशेष जगह से संबंधित गैर जरूरी जानकारी हासिल हुई है।

इसके अलावा गुरमीत सिंह नामक एक आरोपी के

मोबाइल फोन में खालिस्तान के गठन से जुड़े कई प्रकार

की पोस्ट और वेब-लिंक भी पाए गए,

जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा

प्रायोजित भारत विरोधी तत्वों के साथ नियमित रूप से

संपर्क में हैं।

डीजीपी के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ और बरामदगी के

आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 120बी,

121, 25, 54, आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियों

को अंजाम देने की कोशिश का केस दर्ज कर लिया गया है।

अमृतसर के सुल्तानविंड रोड स्थित गंडा सिंह कॉलोनी

का 44 वर्षीय गुरमीत सिंह तीन साल पहले पाकिस्तानी

हैंडलर्स से मिलने के लिए वहां जाकर आ चुका है।

इसके अलावा वह अमृतसर बी डिवीजन थाने में अपने
भाई के साथ धोखधड़ी के एक केस में भी नामजद है।
बहरहाल, गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों से पूछताछ का क्रम जारी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More