दिल्ली- बेटों के साथ मिलकर की बड़े भाई की हत्या

0

दिल्ली. 

अशोक विहार इलाके में एक शख्स ने बेटों के संग

मिलकर अपने ही बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर

दी।

वारदात के वक्त भाभी और भतीजे पर भी चाकू से

हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया।

अभी  महिला और उसके बेटे का अस्पताल में इलाज

चल रहा है।

यह वारदात गुरुवार रात की है।

मृतक की पहचान रमेश कुमार (55) के तौर पर हुई।

पुलिस ने इस घटना के मद्देनजर हत्या और हत्या की

कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

और आरोपियों की पहचान होने के बाद उनकी तलाश में

संभावित ठिकानों पर दबिश डाली जा रही है।

घायलों की पहचान रमेश की पत्नी वीणा देवी और बेटा

युवराज (21) के तौर पर हुई।

वीणा का सफदरजंग अस्पताल में और युवराज का बाबू

जगजीवन राम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खून अधिक बहने की वजह से रमेश ने दम तोड़ दिया

पुलिस ने बताया वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया ई ब्लॉक में

रमेश कुमार पत्नी वीणा, बेटा युवराज और बेटी सोनल

के साथ रहते थे।

और वहीं नजदीक ही उनका छोटा भाई जग्गू परिवार के साथ

रहता है। उसके पांच बेटे हैं।

मृतक और आरोपी दोनों भाईयों का ही रेहड़ी पर सामान

बेचने का काम है।

बीते दस साल से बाजार में रेहड़ी की जगह को लेकर

दोनों भाईयों के बीच मनमुटाव चल रहा था।

अक्सर उनके कहासुनी हो जाया करती थी। बीती रात

भी दोनों भाईयों के बीच झगड़ा हो गया।

औरबात इतनी बढ़ गई कि जग्गू ने अपने दोनों बेटों के साथ

मिलकर रमेश के घर पहुंच पूरे परिवार पर चाकू से हमला

कर दिया।

चाकू के ज्यादा गहरे घाव आने और खून अधिक बहने

की वजह से रमेश ने दम तोड़ दिया, जबकि रमेश की

पत्नी और बेटा गंभीर रुप से जख्मी हो गए।

इस मामले में पुलिस ने अशोक विहार थाने में हत्या और

हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More