कुशीनगर : फिर से निकले 10 कोरोना पॉजिटिव तथा चीन का विरोध कर रहे पडरौना के लोगों को चौकी में बैठाया

0
कुशीनगर जनपद में फिर फुटा पहाड़ कोरोना के दस पाजिटिव कुल हुए 86
कुशीनगर जिले से बीआरडी मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए कोरोना सैम्पल में से शनिवार को 10 रिपोर्ट आयी। शनिवार को आई 10 कोरोना रिपोर्ट में सभी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। शनिवार को पॉजिटिव आये 10 रिपोर्ट के साथ अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 86 हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को आयी 10 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में से एक रिपोर्ट कसया पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह के गनर की है।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉक्टर नरेंद्र प्रताप गुप्ता ने बताया कि शनिवार को पॉजिटिव आये सभी संक्रमितों के बारे में जानकारी एकत्रित कर गाँव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दी गयी है। पॉजिटिव आये कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। सीएमओ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 86 हो गयी है। जिसमें से अब तक 3 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 37 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 46 है

कुशीनगर पड़रौना में चीन का विरोध कर रहे चौकी प्रभारी चौकी में बैठाया
कुशीनगर सदर मुख्यालय पडरौना नगर के सुभाष चौक पर चीन का विरोध कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को चौकी प्रभारी ने पुलिस चौकी में बैठाया
चीन का विरोध कर रहे एबीवीपी के युवा कार्यकर्ताओं को चौकी प्रभारी की दबंगई से कार्यकर्ता ऐसे भयभीत हुए की मानो युवा वर्ग कोई बहुत बड़ा देश द्रोही कार्य कर रहे हो।धन्य है ऐसे चौकी प्रभारी की सोच जो पहले वीडियो बनाये और युवाओं को धक्का देकर पुलिस चौकी में घुसा दिया और युवाओं का नाम पता नोट कर छोड़ भी दिये।
उज्ज्वल साहा ने कहा हम सबमें टोटल 5 लोगो का नाम पता लिखे है। उनमे प्रमुख रूप से सोनू राज कुशवाहा, कर्तिक्या सिंह, किशन कुशवाहा, उज्जवल साहा और नगर मंत्री प्रियांजल सिंह थे। हम सब को डरा कर सारा पता पापा का नाम पूछा गया और हम लोग विरोध भी किये तो दरोगा जी बोले मुझे ऊपर भी जवाब देना होता है।
अगर कही मीडिया के कुछ संवदाता हमसे सवाल करे की आपके सामने नगर के युवा बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये ही पुतला दहन कर रहे है तो क्या जवाब देंगे।इसीलिए हम आप सब का नाम पता सब यहा नोट करवा रहे है।जिससे मुझे कोई दिक्कत आगे न हो उज्ज्वल ने कहा यह कैसा देश का कानून है जो खौफ दिखाकर हम जैसे युवाओ के अंदर डर पैदा किया जा रहा है।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More