कुशीनगर : फिर से निकले 10 कोरोना पॉजिटिव तथा चीन का विरोध कर रहे पडरौना के लोगों को चौकी में बैठाया
कुशीनगर जनपद में फिर फुटा पहाड़ कोरोना के दस पाजिटिव कुल हुए 86
कुशीनगर जिले से बीआरडी मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए कोरोना सैम्पल में से शनिवार को 10 रिपोर्ट आयी। शनिवार को आई 10 कोरोना रिपोर्ट में सभी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। शनिवार को पॉजिटिव आये 10 रिपोर्ट के साथ अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 86 हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को आयी 10 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में से एक रिपोर्ट कसया पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह के गनर की है।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉक्टर नरेंद्र प्रताप गुप्ता ने बताया कि शनिवार को पॉजिटिव आये सभी संक्रमितों के बारे में जानकारी एकत्रित कर गाँव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दी गयी है। पॉजिटिव आये कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। सीएमओ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 86 हो गयी है। जिसमें से अब तक 3 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 37 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 46 है