इन्टर नेशनल वाहन चोर गैंग के पांच चोर गिरफ्तार, 5 करोड़ कीमत के 50 लग्ज़री वाहन बरामद

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद अब तक का सबसे बड़ा गुडवर्क चिन्हट पुलिस ने डीसीपी ईस्ट की सर्विलांस सेल की मदद से करते हुए अन्तरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का पर्दा फाश करे एक दो नही बल्कि चोरी की 50 लग्ज़री गाड़ियंा बरामद की है ।
पुलिस कमिश्नर ने पुलिस की टीम को दिया 50 हज़ार का इनाम
पाॅच हाई प्रोफाईल वाहन चोरो के इस गैंग से बरामद हुई 50 गाड़ियो की कीमत 5 करोड़ रूपए बताई जा रही है। वैसे तो पुलिस वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन बरामद करती रहती है लेकिन आज चिन्हट पुलिस ने पाॅच बड़े वाहन चोरो को गिरफ्तार कर जितनी बड़ी संख्या मे कीमती गाड़िया बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है
उतनी गाड़िया शायद पहले लखनऊ पुलिस ने कभी बरामद नही की है । गिरफ्तार किए गए 5 वाहन चोरो से 50 गाड़ियंा तो बरामद हो चुकी है अभी इस गैंग के कुछ सदस्य और है जो फरार है मुमकिन है उनकी गिरफ्तारी के बाद चोरी के और वाहन भी बरामद हो ।
चिन्हट पुलिस के हाथ इस बड़ी कामयाबी की कड़ी 6 दिन पहले 15 जून को तब लगी थी जब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आई 20 गाड़ी पकड़ी थी चेकिंग के दौराान आई 20 गाड़ी छोड़ कर वाहन मे बैठे व्यक्ति भाग गए थे। पुलिस द्वारा इस वाहन की गहनता से जाॅच की गई
तो पुलिस को वाहन चोर के बड़े गिरोह का हाथ प्रतीत हुआ आई 20 कार चोरी होने का मुकदमा गोमती नगर थाने मे इसी महिने की 5 तारीख को दर्ज कराया गया था। पुलिस पूरे मामले की जाॅच करती गई और आज पुलिस ने रामगंज हुसैनाबाद के रहने वाले रिज़वान, माडल हाउस अमीनाबाद के रहने वाले नासिर खान उर्फ छोटी पुलिस, विश्व बैंक कालोनी कानपुर के रहने वाले श्याम जी जायसवाल, राम नगर आलमबाग के रहने वाले विनय तलवार
और शिव नगर खदरा हसनगंज के रहने वाले मोईुददीन खान उर्फ पप्पू खोन को गिरफ्तार कर इनकी निशान देही पर चिन्हट के डूडा कालोनी और केडी ंिसह बाबू स्टेडियम के पास से 50 लग्ज़री गाड़ियां बरामद कर ली है। शातिर वाहन चोरो के कई साथ अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शातिर वाहन चोरो का ये गैंग बड़े ही शातिराना अन्दाज़ मे पिछले कई वर्षो से चोरी की गाड़ियो को नेपाल मे बेचा करते था।
पुलिस द्वारा चोरो के गैंग के पास से बरामद की गई सभी गाड़ियो को नेपाल पहुॅचाय जाना था लेकिन लाक डाउन के कारण ये वाहन नेपाल नही पहुॅचाए जा सके । लग्ज़री वाहनो की चोरी करने वाले गैंग का खुलसा कर 50 लग्ज़री गाड़िया बरामद करने वाली पुलिस की टीम को पुलिस कमिश्नर ने 50 हज़ार रूपए का इनाम देने का एलान किया है।
चोर नम्बर एक
गिरफ्तार किया गया रिज़वान पिछले दो दशको से चार पहिया वाहनो की खरीद फरोख्त का काम कर रहा है रिज़वान चोरो के गैंग के सम्पर्क मे था और चोरी के वाहनो को चोरो से खरीद कर ओएलएक्स तथा डीलरो के माध्यम से ग्राहको को बेचता था। पुलिस की पूछताछ मे रिज़वान ने बताया कि वो बैंकाक मे होटल का व्यवसाय शुरू करने वाला था लेकिन लाक डाउन की वजह से बैकंाक नही जा सका। रिज़वान ने पुलिस को बताया कि लखनऊ के अलावा आसपास के जनपदो मे उसके कई फ्लैट है व अन्य ज़मीने है और वो नेपाल के रास्ते बैंकाक जाने की फिराक मे भी था रिज़वान ने पुलिस के बताया कि कार व्यापार से जुड़े होने के कारण वो चोरी के वाहनो से चेचिस नम्बर गायब कर देता था और वाहन खरीदने वाले को शक भी नही होता था। इससे पहले की रिज़वान नेपाल के रास्ते बैंकांक फरार होता पाता पुलिस के शिंकजे मे फंस गया।
चोर नम्बर दो
5 करोड़ के चोरी के लग्ज़री वाहनो के साथ गिरफ्तार किया गया नासिर खान उर्फ छोटी पुलिस अपने आप को न्यूज़ पोर्टल का वरिष्ठ पत्रकार बताता था हाई प्रोफाईल वाहन चोर गिरोह का सदस्य नासिर खान फिल्म जगत मे भी पैठ रखता था और कई भोजपुरी फिल्मो मे अदाकारी भी कर चुका है फिल्मी दुनिया में जाने की मंशा यही थी कि उसके रौब मे आकर कोई उस पर शक न करे जबकि नासिर का मुख्य व्यापार चोरी के वाहनो को ओएलएक्स के माध्यम से या वाहन डीलरो के माध्यम से बेचता था। पुलिस ने इस शातिर वाहन चोर पर ऐसा शिकंजा कसा कि न तो उसे कथित पत्रकारिता ही बचा सकी और न ही भोजवुड के रूपैहले पर्दे के पीछे ही वो छुप सका।
चोर नम्बर तीन
गिरफ्तार किया गए श्याम जी जायसवाल की कानपुर के फज़लगंज मे कबाड़ की दुकान है श्याम जी टोटल लास की गाड़ियों को पेपर सहित खरीदता था जिसमे से कुछ सामान को निकाल कर बेच लिया करता था और इन्ही कबाड़ की गाड़ियो की चेचिस और इन्जन नम्बर को उकेरने के लिए चोर गैंग को मंहगे दामो मे बेच दिया करता था चोरी के लग्ज़री वाहनो मे इनही टोटल लास की गाड़ियो के चेचिस और इन्जन नम्बर इस्तेमाल किए जाते थे।
चोर नम्बर चार
गिरफ्तार किए गए विनय तलवार का हज़रतगंज मे कार एक्सचेन्ज शोरूम है विनय तलवार कार चोर गिरोह का सहयोग करते हुए कूट रचित वाहनो को खुद भी बेचता था और दूसरो की मदद से भी मंहगे दामो मे बेचता था।
चोर नम्बर पाॅच
गिरफ्तार किया गया मोईनुददीन खान उर्फ पप्पू खान का लखनऊ मे ही गैराज है जिसकी आड़ मे मोईनुददीन चोरी के वाहनो की खरीद फरोख्त के अलावा गाड़ियां बिकने तक उनहे अपने निगरानी मे रखता था।
फरार अभियुक्त
रविवार को 5 करोड़ की कीमत के 50 वाहनो के साथ गिरफ्तार किए गए पाॅच बड़े वाहन चोरो के 9 साथी मो0 कामिल, मनीष टन्डन, अबरार, अफज़ल, राजू शर्मा उर्फ राजू कोली उर्फ राहुल, आरिफ भांजा, शिबू, सतपाल कबाड़ी और रोमी पाल सिंह अभी फरार है।
अपराध करने का तरीका
जब कोई वाहन बड़ी दुर्घटना मे क्षतिग्रस्त हो जाता है तब प्राईवेट इन्श्योरेस्न कम्पनियो द्वारा ऐसे वाहनो को टोटल लास पर वाहन स्वामी को इन्श्योरेन्स का भुगतान कर कबाड़ घोषित करने के बजाए वाहन को पेपर सहित सबसे अच्छी बोली लगाने वाले कबाड़ी को बेच दिया जाता है ।
अपराधी प्रवत्ति के लोग ऐसे वाहनो को मय कागज़ात खरीद कर चोर गिरोह से सम्पर्क बना कर उसी मेक व माडल की गाड़ी को कोषडयन्त्र के तहत योजनाबद्ध तरीके से चोरी कराते है चोरी कर के लाई गई गाड़ी के मेक व माडल के अनुसार टोटल लास गाड़ी को मय कागज़ात कबाड़ी से खरीद लेते थे।
गिरोह के अन्य सदस्य जो गाड़ी का चेचिस और इन्जन नम्बर बदलने मे माहिर होते थे वो टोटल लास की गाड़ियो के चेचिस और इन्जन नम्बरो को चोरी के वाहनो पर बड़ी ही बारीकी से उकेर दिया करते थे। यही नही वाहन के कूट रचना के ये माहिर वाहनो के ईसीएम आडिन्टिफिकेशन चिप भी बड़ी ही होशियारी से बदल दिया करते थे।
चोरी के वाहन का रंग रोगन कर उसे नए रूप मे कर दिया जाता था चोरी के वाहन को महंगे दामो मे बेच कर गैंग का मुखिया चोरी के इस कारोबार मे जिसका जितना काम होता था उसको उसी हिसाब से पैसे का बटवारा वाहन बिकने के बाद करता था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More