आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को आतंकी खतरे का इंटेलीजेंस इनपुट मिला है। 4-5 आतंकी दिल्ली में घुस सकते हैं।
दिल्ली के सभी 15 पुलिस डिस्ट्रिक्ट के साथ क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी हाई अलर्ट पर हैं। राज्य की सीमाओं पर आवाजाही पर खास नजर रखी जा रही है। बाजारों और अस्पतालों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।