खुद को रोक नहीं पायी नर्स जब बेटे का ख्याल आया, कोरोना पॉजिटिव मासूम को लिया गोद

0
मेरा बेटा एक साल का है। मैं पिछले 12 दिन से कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रही हूं। बेटा अपने नाना-नानी के पास है। उसकी बहुत याद आती है। कोविड वार्ड में मैंने कोरोना पॉजिटिव मासूम को रोते देखा तो अपने को रोक नहीं सकी। मुझे अहसास हुआ कि मेरा बेटा रो रहा है और मैंने उस मासूम को गोद में उठाकर दुलारकर चुप कराया।
यह कहना है स्टाफ नर्स हिमानी का, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव 20 दिन के बच्चे को कोविड-19 वार्ड में दुलारती हुई दिख रही हैं। यह खबर अमर उजाला ने सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की है।
हिमानी ने फोन पर बताया कि उन्हें नहीं पता कि कैसे वीडियो वायरल हो गया। वह तो कोविड- वार्ड में मरीजों की सेवा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति नितिन भी नर्सिंग ऑफिसर हैं। उनका परिवार मेडिकल कॉलेज कैंपस में रहता है। उनका एक साल का बेटा ध्रुव है।
वहीं मेरठ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। सोमवार को दो बैंक प्रबंधकों और एक सैनिक समेत कोरोना संक्रमण के 19 नए केस सामने आए। जबकि गाजियाबाद के मनजवा गांव की निवासी 55 वर्षीय की मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में मौत हो गई। संक्रमित मरीजों में एसबीआई और सहकारी बैंक के दो प्रबंधक, कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी क्षेत्र निवासी सैनिक, अस्थायी जेल के दो बंदी भी हैं।
वहीं, नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर की माता को मेरठ के बजाय गाजियाबाद के पॉजिटिव मरीजों की सूची में शामिल किया जाएगा। संक्रमित मिलने के बाद विधायक की माता को कोविड वार्ड में आइसोलेट कराया गया था।
उधर, बिजनौर जिले में सोमवार को पांच लोग संक्रमित मिले। जबकि, सहारनपुर के नानौता में रहने वाले दो सगे भाई व एक अन्य की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं जानसठ (मुजफ्फरनगर) क्षेत्र के गांव अहरोड़ा निवासी दो युवक रुड़की (उत्तराखंड) में जांच के दौरान पॉजिटिव मिले।
R J दीपक वर्मा✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More