कुशीनगर में फूटा कोरोना बम, मोटरसाइकिल और तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कुशीनगर जिले में आज सुबह मंगलवार को नौ लोगो की ताजा कोरोना रिपोर्ट आने के बाद लोगो में खौफ पैदा हो गया है।वही प्रशासन द्वारा 10 चिन्हित मार्गो को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जिसमे पडरौना-रामकोला रोड से नौका टोला ईदगाह रोड के तीन मोहल्ला की सड़क और रामकोला रोड से खुलने वाली सड़क पांच जगह और सुबाष चौक रेलवे ढाला के बीच से पश्चिम जाने वाली गली मोहल्ला रोड को दो जगह सील कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात एक महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सनसनी मच गई है।बताया जा रहा है कि लापरवाही का ताजा मामला यह है कि जांच प्रक्रिया के बाद भी लगातार अस्पताल में मरीजों को देखने का काम संविदा चिकित्सक कर रही थीं। संविदा चिकित्सक,घरेलू संक्रमण के प्रभाव में आने के बाद शक के आधार पर जांच भेजी गई थी जो पॉज़िटिव मिली है।
मालूम हो कि महिला चिकित्सक पडरौना नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड की रहने वाली हैं सूत्रों के मुताबिक जिला अस्पताल प्रशासनिक अमला जिला अस्पताल पहुच कर अग्रिम कार्यवाही में जुटा हुआ है।यह भी बताया गया है कि कोरोना पॉजिटिव घोषित हुई महिला चिकित्सक कुशीनगर में भी सेवा दे चुकी है अब देवरिया जिले में कार्यरत है।जांच भेजने के बाद भी प्रतिदिन अपने कार्यस्थल देवरिया के देसही देवरिया स्थित अस्पताल में सेवा दे रहीं थी।
सीएमओ कुशीनगर ने सूचना की पुष्टि करते हुए डॉक्टर द्वारा लापरवाही की बात स्वीकार करते हुए कहा कि जाँच भेजने के बाद खुद को घर मे क्वारन्टीन रखना चाहिए था।
संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद सील किये जा रहे स्थानों पर उपजिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव ,तहसीलदार सत्य प्रकाश सिंह ,अधिशासी अधिकारी ए0एन0 सिंह ,लेखपाल सदर योगेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे।
कुशीनगर मोटर साइकिल और तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र तथा क्षेत्राधिकारी सदर फूलचन्द कन्नौजिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को तुर्कपट्टी थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गड़हिया मोड़ गेट से दो अभियुक्तों (1 – इस्लाम हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन, सा०- मल्लुडिह,थाना – कसया, जनपद – कुशीनगर तथा 2 – सुनील कुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम, सा०- मल्लुडिह, थाना – कसया, जनपद- कुशीनगर
निवासी ) को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 208/2020 धारा 41/411 दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । दोनों अभियुक्तों के पास से दो अदद बरामद मोटर साइकिल क्रमशः पैशन प्रो नं० UP 57 L7468 और UP 53 CA 6654 के साथ एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस और एक अदद चाकू बरामद कर के कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने में तुर्कपट्टी थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह, उप० नि० अशोक कुमार दूबे, का० अरुण यादव, का० चंद्रशेखर प्रजापति, का० सोनू शाह, का० कृष्ण मोहन कुशवाहा मौजूद रहे।