रुद्रपुर देवरिया – रुद्रपुर मदनपुर बरहज मार्ग पर सरया पुल के पास एक ट्रक ने साइकिल पर चना बेचने वाले को टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो स्थानीय लोगो ने तुरंत उपचार हेतु एम्बुलेंस को फोन किया पर फोन नही उठा तो ठेले पर लाद कर ईलाज के लिए ले अस्पताल ले गए जहां उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।साइकिल सवार रविन्द्र यादव पुत्र हरिंदर यादव ग्राम दुसरिया जिला भोजपुर समस्तीपुर का रहने वाला है वह भुना चना बेच कर जीवनयापन अपना तथा अपने परिवार का करता है।