कासगंज : कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े डकैती व मासूम की हत्या

0
एएसपी, इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का किया निरीक्षण
पुलिस ने मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
कासगंज। शहर कोतवाली में हाइवे किनारे स्थित एक मकान में दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। भारी वस्तु से प्रहार कर बालक की हत्या कर बदमाश नकदी समेत लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गए। एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। घटना से परिवार में कोहराम मच हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बांकनेर गांव पर फौजी होटल के समीप राजेंद्र सिंह अपने परिजनों के साथ रहते हैं। बुधवार की सुबह वह खेत पर चले गए। खेत से करीब 12 बजे लौटकर आए तो घर में चारपाई पर नौ वर्षीय बेटा यांशु मृत अवस्था में था, उसके मुंह से खून बह रहा था, सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया था, घर में भी सामान बिखरा पड़ा था। बालक को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया।

 Kasganj: Robbery and Innocent murder in broad daylight in Kotwali area

दिनदहाड़े डकैती व बालक की हत्या की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस, एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के भाई मनीष कुमार ने घर से 50 हजार की नकदी व करीब चार लाख रुपये के जेवरात गायब बताए हैं, जिन्हें संभवतया बदमाश बालक की हत्या के बाद लूटकर ले गए हैं।
दोपहर पश्चात डॉग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट भी घटना स्थल पर पहुंचे।

Amit Tiwari –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More