कुशीनगर : अज्ञात गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत एक घायल

0
कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पडरौना पनियहवा मार्ग पर अज्ञात गैस सिलेंडर से लदा ट्रक के रौदने से दवा कराने जा रहे बाइक सवार साली की मौत व बहनोई गम्भीर रुप से घायल हो गया।जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस शव को कब्जे मे अग्रीम कार्रवाई मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जटहा बाजार थाना क्षेत्र के घुरछपरा नौका टोला निवासी नन्दू का नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिसवा गोईती बुजुर्ग गांव मे ससुराल है।जहां बीमारी से ग्रसित साली 22 बर्षीय निकी(इंदू) का एक्सरे कराने लिए बहनोई बाइक से पडरौना जा रहा था की अचानक पडरौना पनियहवा एन०एच०28 बी पर स्थित गोमतीनगर चौराहा जोगिया बाबा स्थान के समीप पिछे से तेज रफ्तार मे आ रही गैस सिलेंडर से लदा ट्रक उन्हें रौदते हुये फरार हो निकला।
इस घटना मे साली की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और बाइक चला रहा व्यक्ति घायल हो गया।जिसका उपचार नजदीकी अस्पताल से जारी है।
मौके पर एसाआई सभाजीत सिहं अपने हमराही सिपाहियों के साथ पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर अग्रीम कार्रवाई मे जुट गए हैं। स्थानीय लोगो का कहना है कि घटना वाले स्थल पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।यहां स्पीड ब्रेकर की जरुरत है।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More