63 वर्षीय महिला ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर की घर वापसी
शाहजहांपुर।पं० राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविघालय में भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा लागू की गई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दो व्यक्ति कोविड महामारी को परास्त कर स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। आज दिनांक 26/06/20 एक और 63 वर्षीया महिला जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी चिकित्सा महाविद्यालय में उपचार के बाद आज उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। समस्त परीक्षण के पश्चात महिला को स्वस्थ परामर्श देकर आज डिस्चार्ज किया गया। महिला ने सबको धन्यवाद दे कर विदा ली।
प्राचार्य डॉ० अभय कुमार ने सी॰एम॰एस॰, कोविड टीम एवं आयुष्मान विभाग की इस उपलब्धि पर उनकी हौसलाफजाई की तथा आगे आने वाले मरीज़ों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर आयुष्मान भारत की नोडल अधिकारी डॉ०पूजा त्रिपाठी जी ने कहा की बड़े ही हर्ष की बात है की इस वैश्विक महामारी में शाहजहाँपुर के चिकित्सा महाविद्यालय के सभी चिकित्सक गण, आयुष्मान स्टाफ, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय , सफ़ाई कर्मचारी आदि सभी लोग तनमयता से कार्य कर रहे है एवं कोरोना के खिलाफ कुशलता से जंग लड़ रहे है। अभी तक तीन लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कोविड 19 का इलाज व लाभ मिल चुका है जिसमे उनके पूरे परामर्श से लेकर क्वारंटाइन , खान पान का पूरा खर्च आयुष्मान विभाग ने उठाया है।
जीशान अहमद राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता शाहजहांपुर