जौनपुर – कार सहित गोमती नदी में कूदकर की आत्महत्या

0
जौनपुर/सरायख्वाजा –
जौनपुर मे देर रात घर से गृह कलह के कारण नाराज युवक स्विफ्ट डिजायर कार सहित नदी में छलांग लगा दिया। घटना को अंजाम देने से ठीक पहले युवक अपनी माँ से बात कर रहा था। रात में परिजन छूंछा घाट पहुँच सौ नम्बर को सूचना दिये। सौ नम्बर के साथ पहुँची थाने की पुलिस ने भी रात में ही नदी में जाते हुए पहिये के निशान देख घटना से अवगत हुए। आज सुबह पुलिस परिवारजनों की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से वाहन ढूंढने का प्रयास शुरू किये। चार घण्टे के अथक प्रयास के बाद उक्त कार को शव सहित निकाल आवश्यक कार्यवाही हेतु ले गई।
संवाददाता के अनुसार जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला निवासी स्व. रामधनी के दो पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र राजेश यादव उर्फ गोली 28 वर्ष मुम्बई में रहकर भाड़े पर कार चलाता था। लॉक डाउन के दौरान राजेश पत्नी एवं डेढ़ वर्ष के पुत्र के साथ कार से घर आया था। कार लेकर राजेश पुनः मुम्बई चला गया था। बीते चार दिन पूर्व राजेश उसी कार से पुनः मुम्बई से घर आ गया था। रात करीब साढ़े 11 बजे घर पर किसी बात से नाराज राजेश कार लेकर बक्शा थाना क्षेत्र के छूंछा घाट गोमती पुल पर पहुँच मां सोना देवी से नदी में कूदने की बात बता फोन काट दिया।
उधर घर पर इस बात की खबर मिलते ही बड़ा भाई राकेश यादव छूंछा पुल पहुँच सौ नम्बर को काल किये। सौ नम्बर के साथ बक्शा पुलिस भी मौके पर पहुँच कार के नदी में जाने का निशान देख पुष्टि की। रात में ही गोताखोरों के न मिलने पर सुबह 6 बजे परिजन व पुलिस गोताखोरो को बुलाकर नदी में जाल डलवाया तो 4 घण्टे बाद करीब चार सौ मीटर दूर कार व मृतक का शव मिला। शीशा तोड़कर शव निकाला गया फिलहाल परिजन शव लेकर घर चले गए।

RJ News

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More