अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात किये साफ ,पुलिस ने की 45 लीटर अवैध शराब बरामद

0
महोबा 28 जून कस्बा पनवाडी के मौजा अलीपुरा निवासी राजकुमार उर्फ रज्जू कुशवाहा के घर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे में लगी साँकर तोड़कर कमरे में रखे बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात किये चोरी गृहस्वामी के अनुसार बक्से में डेढ़ किलो चांदी के आभूषण व25 ग्राम सोने के आभूषण रखे थे जिसे चोरो ने मय बक्से के घर से चोरी किया सुबह जागने पर दरवाजे खुले देख शंका होने पर देखा तो बक्सा मकान के पिछवाड़े खेतो में पड़ा था सामान बिखरा पड़ा था जिसमे सोने चांदी के आभूषण गायब थे घटना की सूचना पुलिस को दी गई प्रार्थी द्वारा पुलिस को चोरी की घटना की लिखित तहरीर दी गयी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है
पनवाड़ी पुलिस ने की 45 लीटर अवैध शराब बरामद –
महोबा 28 जून । पुलिसअधीक्षक मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में अवैध शराब/जुआ के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 28/06/2020 को प्रभारी निरीक्षक पनवाड़ी श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने चेकिंग व भ्रमण क्षेत्र के दौरान ग्राम स्योढ़ी से 03 नफर अभियुक्तगणों 1. मिस्टर यादव पुत्र परशुराम यादव उम्र 35 वर्ष 2. अजय खंगार पुत्र मुन्ना उर्फ कवि खंगार उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम स्योढ़ी थाना पनवाड़ी जनपद महोबा 3. अखिलेश खंगार पुत्र रज्जन सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हैवतपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से क्रमशः 10ली, 15 ली, 20 ली कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुयी जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 97/2020, 98/2020, 99/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
Unknown thieves made jewelry worth lakhs, police recovered 45 liters of illicit liquor
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरणः-
1. मिस्टर यादव पुत्र परशुराम यादव उम्र 35 वर्ष
2. अजय खंगार पुत्र मुन्ना उर्फ कवि खंगार उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम स्योढ़ी थाना पनवाड़ी जनपद महोबा
3. अखिलेश खंगार पुत्र रज्जन सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हैवतपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा

रिपोर्ट काजी आमिल राष्ट्रीय जजमेंट महोबा –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More