महोबा : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की जिला कार्यकारिणी घोषित

0
 बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शहर काजी कारी आफाक हुसैन ने घोषित की कार्यकारिणी

महोबा 28 जून। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शहर काजी कारी सैय्यद आफाक हुसैन के आवास पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये एक बैठक आयोजित की गयी इस मौके पर यहां एक कार्यकारिणी की घोषणा बुन्देलखण्ड अध्यक्ष कारी आफाक हुसैन ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करे और उसके मुताबिक चले

उन्होंने कहा साथ ही इसको लेकर आवाम को जागरूक भी करे, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक के चल रहे दिनों में कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुये इसको लेकर हुकूमत के बनाये गये नियमों का पूरी तरह से पालन करे। दो गज की दूरी बनाकर रखे घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य पहने। इस मौके पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की यहां बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शहर काजी कारी आफाक हुसैन द्वारा घोषित की गयी कमेटी में जिलाध्यक्ष ऐरच को बनाया गया है
उपाध्यक्ष बाबू खांन, सचिव रफीक लम्बरदार, कैसियर जाहिद खान, जनरल सेक्रेट्री इरशाद अंसारी, यासीन मास्टर, अंसार भाई असफाक खान, रियाज उद्दीन को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी नईमुर्रमान, कफील खांन, शहनबाज, जैनुल आब्दीन, सैय्यद तामीर उद्दीन, कानूनी सलाहकार शकील खान, सुहेल खान, मुकीर्तुरहमान, सैय्यद आबिद अली, अली हसन, इसरार खां होंगे।
जबकि कार्यकारिणी के सदस्य मोहम्मद इरफान, फजल खां, सलीम खां इसरार कुरैशी अली हसन कुरैशी, इकबाल अंसारी, बजीर मंसूरी, शादाब नक्सबंदी,उवैश अहमद, सलीम मास्टर होंगे, सरपरस्त काजी रहमत हुसैन व डॉ. हबीब अंसारी होंगे।
रिपोर्ट- काजी आमिल राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More