डीएम ने किया गल्ला मंडी का दौरा, मुंशीगंज की बड़ागांव रोड बनी तालाब
जिलाधिकारी ने किया गल्ला मण्डी का निरीक्षण –
सीतापुर।जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने शनिवार को नवीन गल्ला मण्डी परिसर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा एवं कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में कड़े निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने वहां उपस्थित श्रमिकों, आढ़तियों, कर्मचारियों एवं व्यापारियों को बताया कि सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथों को धोकर एवं मास्क का प्रयोग करके कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।
जिलाधिकारी ने स्वयं भी सेनेटाइजर का प्रयोग किया एवं सभी को इसके प्रयोग के विषय में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदार जनपद की ही चीनी मिलों द्वारा ही उत्पादित किये जा रहे सेनेटाइजर को क्रय करके इसका उपयोग कर सकते हैं। यह अपेक्षाकृत सस्ता एवं प्रभावशाली भी है एवं आसानी से उपलब्ध है। आज खुली दुकानों में सेनेटाइजेशन कार्य का फीडबैक लेने पर दुकानदारों द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि आज दुकानों के भीतर सेनेटाइजेशन का कार्य नहीं कराया गया है
तथा स्क्रीनिंग के विषय में भी सकारात्मक फीडबैक नहीं मिला। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मण्डी सचिव ज्योति चैधरी एवं संबंधित स्टाफ को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देश दिये कि कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित सभी प्रोटोकाल का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करें तथा सेनेटाइजेशन कार्य स्वयं की निगरानी में करायें।
उन्होंने कहा कि मण्डी में अनावश्यक व्यक्ति प्रवेश न करें यह सुनिश्चित किया जाये। सभी का अनिवार्य रूप से कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाये तथा नियमित रूप से रैण्डम सैम्पलिंग भी करायी जाये। मण्डी के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाये तथा सभी को नियमित रूप से जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर एवं हाथ धोने के लिये साबुन, हैण्डवाश एवं पानी का प्रबंध रखा जाये।
उन्होंने कहा कि श्रमिकों एवं कर्मचारियों को मास्क भी उपलब्ध कराते हुये इसका नियमित रूप से उपयोग हेतु प्रेरित किया जाये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्र मुंशीगंज की बड़ागांव रोड बनी राहगीरों की परेशानी का सबब –
सीतापुर। के मोहल्ला मुंशीगंज में बड़ागांव मुख्य मार्ग है जोकि पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है घरों का गंदा पानी नालियां जाम होने के कारण सड़कों पर एकत्र हो जाता है जिससे रोड की दशा पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इस पर श्रीराम गैस एजेंसी,एवं नवाब गैस एजेंसी,और डिपो होने के कारण इस मार्ग पर बड़े-बड़े वाहन हजारों की तादाद में निकलते रहते हैं जबकि पैदल निकलने वाले 3फुट गहरे गधे में घुसकर ही निकलते हैं
जब की सरकार के द्वारा गड्ढा मुक्त आश्वासन दिया जा रहा है ऐसे मैं जब मुंशीगंज के लोग अधिकारियों के पास पहुंचे तो अधिकारियों ने ह बताया कि आप का मोहल्ला ग्रामीण क्षेत्र में आता है।जबकि नगर पालिका की चुनाव में मोहल्ला मुंशीगंज वालों ने पवन कुमार पाल को वोट देकर अपने यहां का सभासद बनाया।यह बात सुनकर मोहल्ला वासियों ने मायूसी जाहिर कर वापस लौट आए जबकि मोहल्ला मुंशीगंज लोगों के द्वारा हाउस टैक्स भी भरा जाता है
जब की सड़कों पर इतना पानी भर जाने की वजह से लोगों को यह भी पता नहीं चलता कि इसमें कितनी गहराई का गधा है बाज लोग तो उसी में गिर जाते हैं।कुछ लोगों के तो हाथ पैर भी टूट चुके हैं ऐसे में प्रशासन चुपचाप बैठ कर बड़े हादसे का इंतजार कर रही है
सरकार का गड्ढा मुक्त वादा एकदम फैल होता हुआ नजर आ रहा है जहां एक तरफ सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़को का लोगों को आश्वासन दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फैल होता हुआ दिख रहा है जबकि वहीं पर सरकारी कुछ मुलाजिम उसे शहरी क्षेत्र ना बताकर ग्रामीण क्षेत्र बता रहे हैं।