पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र शुक्ला का निधन, भाकियू गोरखपुर मंडल की बैठक संपन्न

0
कुशीनगर जनपद के आमलोगों के लिए हरदम सुलभ रहे पूर्व विधायक सुरेन्द्र शुक्ला अब हम सभी के बीच नही रहे, आमलोगों में दुख की लहर।शुक्ल पिछले कई दिनों से गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में डायलिसिस पर रखे गए थे।
पिछले कई दिनों से गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में सुरेंद्र शुक्ला डायलिसिस पर थे परंतु उनकी हालत में कुछ ख़ास सुधार नहीं हो पा रहा थाआपको बताते चलें कि अब से कुछ देर पहले उन्होंने अंतिम साँस ली और उनके दिवंगत होने की सूचना परिजनों की उपस्थिति में अस्पताल प्रशासन ने दुखद सूचना प्रदान की
आपको बताते चलें कि भाजपा के टिकट पर निर्वाचित विधायक सुरेंद्र शुक्ला आमलोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे
पूर्व विधायक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा कुशीनगर के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि आजीवन कार्यकर्ताओं और आमजन के हितों की रक्षा करने वाले सर्वसुलभ, कर्मठी और जनप्रिय नेता सुरेन्द्र कुमार शुक्ल के निधन भारतीय जनता पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।इस अवसर पर जिला महामंत्री संतोष दत्त राय, राणा प्रताप राव, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, बलिराम यादव और विश्वरंजन कुमार आनन्द, रमेश मिश्रा, मोहन खरवार, विजय सोनी, भीखम प्रसाद ने भी पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार शुक्ल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
कुशीनगर भाकियू (भानु) की गोरखपुर मण्डल की बैठक सम्पन्न। –
कुशीनगर भारतीय किसान यूनियन (भानु) की गोरखपुर मंडल की बैठक राष्ट्रीय महासचिव कपिल देव राय की अध्यक्षता में जनपद गोरखपुर के सहजनवां में सम्पन्न हुआ| सबसे पहले इस बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठन को कैसे आगे बढ़ाया जाय साथ ही साथ सूबे की योगी सरकार द्वारा किसानों की माँगों के ऊपर ध्यान नही दिया जा रहा है उसके ऊपर समीक्षा किया गया| बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव कपिल देव राय ने कहा कि
यदि सरकार किसानों की माँगों को अनदेखा करेगी तो हमारा संगठन बिल्कुल तत्परता के साथ सरकार को सबक सिखाने का कार्ये करेंगी जो सरकार के हित में नही होगा| बैठक को सम्बोधित करते हुए जनपद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा जनपद कुशीनगर की बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये मार्च 2017 से लगातार माँग किया जा रहा है और इसी क्रम में 109 दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी किया गया था मगर सुबे की योगी सरकार मिल को चलवाने या यहाँ पर नया चीनी मिल लगवाने के लिये आजतक घोषणा नही किया
जबकि लक्ष्मीगंज परिक्षेत्र गन्ना बाहुल्य क्षेत्र है और यहाँ पर हर वर्ष 60-70 लाख कुन्तल गन्ना पैदा होता है| सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पिपराईच में एक नया चीनी मिल लगवा दिए क्योकि वह उनका अपना संसदीय क्षेत्र है और जनपद कुशीनगर को भूल गये जहां पर आज की तारीख में पांच पांच चीनी मिलें बन्द पड़ी है और यहाँ के किसान अपने गन्ने को औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो रहे है| योगी सरकार किसानों के गन्ने का भुगतान भी समय से कराने में असमर्थ नजर आ रही है| जनपद कुशीनगर में सबसे पीछे गन्ने का भुगतान करने में कप्तानगंज चीनी मिल है |
यदि कप्तानगंज चीनी मिल तत्काल गन्ने का भुगतान नही करती है तो हमारे यूनियन द्वारा चीनी मील को घेरने का कार्य किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी| आगे श्री सिंह ने कहा कि बहुँत ही जल्द एक बड़ा सा आन्दोलन लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने या यहाँ पर नया चीनी मिल लगवाने के लिये प्रदेश स्तर पर किया जायेगा और उसी दिन योगी सरकार का ईट से ईट बजाने का कार्य किया जायेगा| इस बैठक में सर्वसम्मत से सुरेन्द्र यादव को प्रदेश सचिव नियुक्त किया| इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष रामाश्रय यादव, जिलाध्यक्ष गोरखपुर माहेश्वर सिंह, सुरेन्द्र सोलंकी,चेतई प्रसाद, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, छेदी सिंह,राम सिंह, वीरू सिंह, अलखनंदन, रिज्वानुल्लाह, यायूब खान, ब्रह्म सिंह, संजय कुमार, मोहम्मद मुस्लिम, इन्द्रावती देवी और अवधराजी देवी के साथ साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More