सीएम योगी 4 नवंबर से पांच दिनों तक रहेंगे गोरखपुर में

0
गोरखपुर,। मुख्यमंत्री चार नवंबर से आठ नवंबर तक पांच दिन शहर में रहेंगे। चार नवंबर को वह गोरखनाथ मंदिर द्वारा संचालित महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भगवान
श्री धनवंतरि की जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। शाम 4.30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य विशिष्ठ अतिथि निदेशक आयुर्वेदिक सेवाएं डॉ. सत्यनारायण सिंह मौजूद रहेंगे।
चार नवंबर को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री पांच नवंबर की सुबह 10.30 बजे बरगदवा स्थित उद्यमी विष्णु प्रसाद अजीत सरिया के प्रतिष्ठान में 1200 किलोवाट के सोलर पैनल का उद्घाटन करेंगे।
उसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे और फिर छह नवंबर को अयोध्या में छोटी दीपावली मनाने के बाद गोरखपुर आएंगे।
सात नवंबर को वह दिन में जंगल तिनकोनिया नंबर-3 में वनटांगियों संग दीपोत्सव मनाएंगे और
शाम चार से छह बजे के बीच गोरखनाथ मंदिर में गणेश-लक्ष्मी पूजन का आनुष्ठानिक कार्यक्रम सम्पन्न करेंगे।
यह भी पढ़ें: ट्रेन से अमृतसर जेल जा रहे बृजेश ठाकुर की तबीयत ट्रेन में हुई खराब, गोरखपुर में हो रहा उपचार
आठ नवंबर को वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More