बस से उतरते समय छात्र की दर्दनाक मौत,पनवाड़ी आ रहा था छात्र
छात्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम झांसी से बस पर सवार होकर पनवाड़ी आ रहा था छात्र
महोबा /पनवाडी 30 जून। चलती बस से उतरते समय छात्र की बस के नीचे आ जाने से मौत हो गयी बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है, कि सोमवार की शाम झांसी से पनवाड़ी आ रही बस से छात्र देवगनपुरा गेट के पास जैसे ही बस पहुंची वह उतरने लगा बस के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना देख स्थानीय लोग उसे स्वास्थ्य केन्द्र लाये लेकिन उसकी मौत् हो चुकी थी।