सुविधा मुहैया ना होने पर प्रवासी श्रमिको ने दिया उपजिलाधिकारी को पत्रक
(बलिया)रसड़ा क्षेत्र के ग्रामसभा परसिया में महीनों से आये प्रवासी श्रमिको को राशन किट , सहयोग राशि व अन्य सुविधाएं ना मिलने पर बुध्दवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेशमहासचिव जावेद अंसारी जाम के नेतृत्व में माननीय उपजिलाधिकारी महोदय श्री मोती लाल यादव को पत्रक सौप प्रवासी श्रमिको हेतु आये सुविधाओ को मुहैया कराने हेतु निवेदन किया गया । श्री जावेद अंसारी ने कहा कि आज प्रत्येक ग्रामसभा में सरकारी सुविधा के नाम पर प्रवासी श्रमिको के साथ सिर्फ खानापूर्ति चल रहा है ,
किसी भी ग्रामसभा में पूर्ण रूप से श्रमिको को राशन किट भी मुहैया नही हुआ और शिकायत करने पर सरकार के कर्मचारी गण या ग्रामप्रधान के ऊपर कोई असर नही हो रहा , रसड़ा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामभाओ में यह शिकायत रोजाना सुनने व देखने को मिल रहा है , बाद में आये हुये कुछ श्रमिको को राशन किट दिया गया पर पहले आये हुये श्रमिको को अभी तक नही मिल पाया । जबकि बाहर से आये सभी प्रवासी मजदूर सरकार के नियम के अनुसार 14 दिनों के लिये क़वारन्टीन भी हो चुके है ।
पत्रक देते हुये परसिया ग्राम सभा के दर्जनों प्रवासी श्रमिक मौजूद रहे , इस अवसर पर हरिकेश राजभर , राहुल राजभर, अजित कुमार, इंद्रजीत कुमार, राहुल कन्नौजिया, प्रदीप पासवान, संदीप कन्नौजिया, विकाश राजभर, सिंकू राजभर, अच्छे राजभर, विनोद पासवान एवं अन्य प्रवासी श्रमिक मौजूद रहे ।