मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने रू० 676.65 करोड़ लागत की तीन ग्राम समूह पेयजल योजनाओं का शिलान्यास

0
सलइया-नाथूपुरा, लहचुरा-काशीपुरा एवं शिवहर-कमलखेड़ा हैं राजस्व ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजनाएं
इन पेयजल योजनाओं से 228 गांवो के 401564 लोग होंगे लाभान्वित
रिपोर्ट काजी आमिल
महोबा, 30 जून 2020 राज्य सरकार द्वारा बुंदेलखंड एवं विन्ध्य क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल योजनाओं से अनाच्छादित सभी बस्तियो में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु महत्वाकांक्षी पाइप पेयजल योजना प्रारम्भ की गयी हैं।सरकार का उद्देश्य हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।
इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मा०मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज झांसी के ग्राम मुराटा शिलान्यास स्थल से वर्चुअल माध्यम से महोबा जिले की तीन सलइया-नाथूपुरा, लहचुरा-काशीपुरा एवं शिवहर-कमलखेड़ा राजस्व ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।लहचुरा- काशीपुरा योजना से 76, शिवहार योजना से 63 एवं सलैया-नाथूपुरा योजना से 89 इस प्रकार जनपद के कुल 228 ग्रामों के 401564 लोग लाभान्वित होंगे।इन परियोजनाओं को 2022 तक पूर्ण करने तथा हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
ख़ास बात यह है कि पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु ई-टेण्डर प्रणाली के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर ठेकेदारों के चयन की प्रक्रिया की जा रही है।साथ ही चयनित ठेकेदारों द्वारा समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए सम्बन्धित योजना का 10 वर्ष तक संचालन एवं अनुरक्षण करने का प्रावधान किया गया है।
महोबा में लहचुरा-काशीपुरा योजना का भूमि पूजन मा० सांसद हमीरपुर-महोबा पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, सलैया-नाथूपुरा योजना का भूमि पूजन मा० विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत एवं शिवहर-कमलखेड़ा योजना का भूमि पूजन मा० अध्यक्षा जिला पंचायत ममता यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा० मुख्यमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों से वार्ता की तथा महोबा जिले में सरकार की योजनाओं जैसे कोरोना महामारी के दौरान खाद्यान्न वितरण, प्रवासी श्रमिकों को मिलने वाली सहायता, मनरेगा आदि के क्रियान्वयन के सम्बंध में फीडबैक प्राप्त किया।साथ ही उन्होंने समस्त भूमि पूजन स्थलों पर मौजूद जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद बुंदेलखंड में धरातल पर क्रियान्वित होने वाली इस प्रकार पहली परियोजनाएं हैं जो यहां के लिए वरदान साबित होंगी।
इस दौरान भूमि पूजन स्थल काशीपुरा में डीएम अवधेश कुमार तिवारी, एसपी मणिलाल पाटीदार, एसडीएम कुलपहाड़ मो अवेश, अकठौहा में सीडीओ हीरा सिंह, चैयरमेन नगरपालिका महोबा दिलाशा तिवारी, एसडीएम राकेश कुमार तथा शिवहर में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, एडीएम आर एस वर्मा, चैयरमेन चरखारी नगरपालिका मूलचन्द कुशवाहा, चैयरमेन खरेला नगर पंचायत आशा सिंह आदि गणमान्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More