यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह सरगना समेत चार लोग गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद
महोबा। अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का सरगना सहित चार लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वाहन चोर गिरोह के पास से 8 चोरी की बाइके भी बरामद की गयी है। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने जानकारी देते हुये बताया कि कुछ दिनों से बाइक चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थी। वाहन चोरों का पता लगाने के लिये पुलिस टीम गठित की गयी थी। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार व सीओ जटाशंकर राव के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, भटीपुरा चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह, एसआई महेन्द्र सिंह भदौरिया, एसआई तनवीर अहमद, सिपाही नरेन्द्र सोनकर, प्रदीप कुमार चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि रतौली जाने वाले मार्ग पर चार युवक किसी वारदात करने के इरादे से खड़े हुये है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चार युवकों में हरिओम निवासी मलकपुरा, भूपेन्द्र निवासी मलकपुरा, भूपेन्द्र उर्फ छोटू निवासी कल्याण सागर, बृजकिशोर निवासी टोरिया नौगांव को गिरफ्तार किया। पूंछताछ करने पर उनके निशानदेही पर आठ चोरी की बाइके बरामद हुई है। सभी को कोतवाली लाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को पकड़ने व बाइके बरामद होने पर पुलिस टीम की सरहना की है।
