डम्फर ने ट्रक को मारी टक्कर चालक की मौके पर ही मौत
कबरई/महोबा 2 जुलाई। बांदा चौराहे पर तेज रफ्तार से जा रहे डम्फर वाहन ने खड़े ट्रक पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटर से ट्रक को काटकर शव को बाहर निकाला गया। बताया जाता है।
