डम्फर ने ट्रक को मारी टक्कर चालक की मौके पर ही मौत

0
कबरई/महोबा 2 जुलाई। बांदा चौराहे पर तेज रफ्तार से जा रहे डम्फर वाहन ने खड़े ट्रक पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटर से ट्रक को काटकर शव को बाहर निकाला गया। बताया जाता है।
Dumper hits truck, collision driver dies on the spot
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
दुर्घटना इतनी भीषण ट्रक के उड़ गये परखच्चे 
कबरई कस्बे के बांदा मार्ग पर एक ट्रक चालक ट्रक के पास खड़ा हुआ था तभी तेज रफ्तार से आ रहे डम्फर वाहन ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रक चालक नवल किशोर 38 वर्ष निवासी कबरई की मौके पर मौत हो गयी दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चालक ट्रक में फंस गया जिसे कटर से काटकर बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा है। चालक की मौत से उसके परिवार में शोक का वातावरण बना हुआ है।
रिपोर्ट काजी आमिल महोबा –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More